नई दिल्ली: रेखा और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का एक वीडियो सामने आया है जो चर्चा में है. राज कपूर की 100वीं जयंती पर मुंबई में भव्य समारोह हुआ, जिसमें बॉलीवुड सितारों और कपूर परिवार ने दिग्गज अभिनेता-निर्देशक को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में मौजूद कई सितारों में से एक दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी थी. इस इवेंट का एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते हुए देखा जा सकता है. जहां अगस्त्य बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सदाबहार एक्ट्रेस रेखा का हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आए और एक्ट्रेस ने भी उन्हें गले लगाकर आशीर्वाद दिया. इस वीडियो का खास हिस्सा वह था जब रेखा अगस्त्य नंदा पर अपना प्यार लुटाती नजर आईं. इस इवेंट में अगस्त्य अपनी मां श्वेता बच्चन और बहन नव्या नवेली नंदा के साथ मौजूद थे. दिग्गज अभिनेत्री रेखा राज कपूर राजसी गोल्डन साड़ी पहने बहुत खूबसूरत नजर आ रही थी.
लोग कमेंट बॉक्स में रेखा और अगस्त्य नंदा के वायरल वीडियो के मजे ले रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, ‘अगस्त्य के घर पहुंचने के बाद- नाना जी मुझे माफ करना, मुझसे गलती हो गई. ‘एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “वह पल जब आप अपने नाना की गर्लफ्रेंड से मिलते हैं.” एक यूजर ने लिखा है, ”छोटी नानी.” एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘बच्चे, बॉयफ्रेंड और कुत्ते हमेशा दूसरों पर अच्छे लगते हैं.’ एक यूजर ने लिखा, “बंद करो पगली!!! जेठालाल की भाषा में।”
Also read…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…