नई दिल्ली: फिल्म उमराव जान का वो प्रसिद्ध गीत तो आपको याद ही होगा, दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए. इस गानें में आशा भोंसले ने अपनी खूबसूरत आवाज दी थी और रेखा ने अपने बेहतरीन डांस से इस गानें की खूबसूरती में चारचांद लगा दिया. वैसे तो ये जोड़ी कई बार एक मंच पर नजर आई लेकिन यश चोपड़ा अवार्ड फंक्शन की शाम जब रेखा और आशा भोंसले मंच पर आईं तो वो नजारा देखते ही बन रहा था. दोनों के बीच का प्यार और रेखा की आंखों में आशा भोंसले के लिए बेइंतहां सम्मान ने हर किसी का दिल जीत लिया.
दरअसल रेखा जैसे ही आशा भोंसले के पास मंच पर पहुंचीं पहले तो उन्होंने आशा ताई के गाल को चूमां और फिल्म झूक कर उनके पैर छुए. वहां मौजूद हर किसी ने ये नजारा देखा और रेखा के इस सम्मान को देख कर फिदा हो गया. सोशल मीडिया पर इस पल की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही है. रेखा और आशा भोंसले ने इस खास मौके पर गोल्डन और रेड कलर की साड़ी पहन रखी थी. हर बार की तरह रेखा की खूबसूरती और उनकी सादगी ने महफिल की जान बन गई.
बता दें ये यश चोपड़ा की याद में पिछले पांच साल से इस अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया जाता है और इस फंक्शन में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शिरकत करती हैं. इस मौके पर परिणीति चोपड़ा भी नजर आईं जिन्होंने रेखा का हाथ थाम रखा था. रेखा ने इस मौके पर कहा आशा भोंसले जी और लता मंगेश्कर उनके दिल के बेहद करीब हैं.
बाहुबली में अपने आइटम नंबर से फैन्स का दिल जीतने वालीं नोरा फतेही का ये हॉट पोल डांस देखा क्या आपने
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…