Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘उमराव जान’ रेखा ने जब यश चोपड़ा अवार्ड फंक्शन के दौरान भरी महफिल में छुए आशा भोंसले के पांव

‘उमराव जान’ रेखा ने जब यश चोपड़ा अवार्ड फंक्शन के दौरान भरी महफिल में छुए आशा भोंसले के पांव

यश चोपड़ा अवार्ड फंक्शन के दौरान लोगों की निगानें तब थम गईं जब रेखा ने आशा भोंसले के गाल चूंम कर झुक कर उनके पैर छुए. सोशल मीडिया पर इन पलों के कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. रेखा और आशा भोंसले ने इस मौके पर गोल्डन और रेड कलर की साड़ी पहन रखी थी.

Advertisement
rekha
  • February 17, 2018 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: फिल्म उमराव जान का वो प्रसिद्ध गीत तो आपको याद ही होगा, दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए. इस गानें में आशा भोंसले ने अपनी खूबसूरत आवाज दी थी और रेखा ने अपने बेहतरीन डांस से इस गानें की खूबसूरती में चारचांद लगा दिया. वैसे तो ये जोड़ी कई बार एक मंच पर नजर आई लेकिन यश चोपड़ा अवार्ड फंक्शन की शाम जब रेखा और आशा भोंसले मंच पर आईं तो वो नजारा देखते ही बन रहा था. दोनों के बीच का प्यार और रेखा की आंखों में आशा भोंसले के लिए बेइंतहां सम्मान ने हर किसी का दिल जीत लिया.

दरअसल रेखा जैसे ही आशा भोंसले के पास मंच पर पहुंचीं पहले तो उन्होंने आशा ताई के गाल को चूमां और फिल्म झूक कर उनके पैर छुए. वहां मौजूद हर किसी ने ये नजारा देखा और रेखा के इस सम्मान को देख कर फिदा हो गया. सोशल मीडिया पर इस पल की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही है. रेखा और आशा भोंसले ने इस खास मौके पर गोल्डन और रेड कलर की साड़ी पहन रखी थी. हर बार की तरह रेखा की खूबसूरती और उनकी सादगी ने महफिल की जान बन गई.

बता दें ये यश चोपड़ा की याद में पिछले पांच साल से इस अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया जाता है और इस फंक्शन में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शिरकत करती हैं. इस मौके पर परिणीति चोपड़ा भी नजर आईं जिन्होंने रेखा का हाथ थाम रखा था. रेखा ने इस मौके पर कहा आशा भोंसले जी और लता मंगेश्कर उनके दिल के बेहद करीब हैं. 

https://www.instagram.com/p/BfRVbHgnIml/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi_test

बाहुबली में अपने आइटम नंबर से फैन्स का दिल जीतने वालीं नोरा फतेही का ये हॉट पोल डांस देखा क्या आपने

 

Tags

Advertisement