• होम
  • मनोरंजन
  • Rekha: सलामें इश्क गाने पर एक्ट्रेस कर रही थीं डांस, रेखा ने आते ही ऐसे दिए एक्प्रेशन कि शिल्पा हो गईं साइड

Rekha: सलामें इश्क गाने पर एक्ट्रेस कर रही थीं डांस, रेखा ने आते ही ऐसे दिए एक्प्रेशन कि शिल्पा हो गईं साइड

मुंबई: कभी बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस में शामिल रहीं रेखा (Rekha) की खूबसूरती की चर्चा आज भी होती है. रेखा की नशीली और बेहद एक्सप्रेसिव आंखों को फिल्मी दुनिया की सबसे एक्सप्रेसिव आंखें माना जाता है. आज भी एक्ट्रेस रेखा 69 साल की उम्र में भी बेहद एक्टिव हैं और डांस में आज भी उनका […]

Rekha: The actress was dancing on the song Salamein Ishq, as soon as Rekha came, she gave such expressions that Shilpa went to the side.
inkhbar News
  • June 4, 2024 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: कभी बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस में शामिल रहीं रेखा (Rekha) की खूबसूरती की चर्चा आज भी होती है. रेखा की नशीली और बेहद एक्सप्रेसिव आंखों को फिल्मी दुनिया की सबसे एक्सप्रेसिव आंखें माना जाता है. आज भी एक्ट्रेस रेखा 69 साल की उम्र में भी बेहद एक्टिव हैं और डांस में आज भी उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. आजकल सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी के साथ रेखा का एक चार साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो डांस रियलिटी शो सुपर डांसर का है.डांस रियालिटी शो इस एपिसोड में रेखा जज बनकर आई थीं.

रेखा ने किया बेहतरीन डांस

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले शिल्पा शेट्टी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर से रेखा पर फिल्माए गए गाने ‘सलाम-ए-इश्क मेरी जान जरा कबूल कर लो’ पर डांस करती हैं. सबसे पहले रेखा (Rekha) शिल्पा को देखती हैं और स्टेज पर उनके चारों तरफ घूमने के बाद अपना डांस शुरू करती हैं. एक्ट्रेस रेखा जैसे ही डांस करना शुरू करती हैं, सभी की नजरें बस उन्हीं पर टिक जाती हैं. खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी रेखा को मैच करने की कोशिश करती है, लेकिन डांस और एक्सप्रेशन्स दोनों में ही वह रेखा को दूर-दूर तक छू भी नहीं पातीं. अपने इस बेहतरीन क्लासिकल डांस से रेखा सभी का दिल जीत लेती हैं.

फैंस ने रेखा की तारीफ

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि जज की कुर्सी पर बैठे अनुराग बसु और गीता कपूर भी रेखा (Rekha) के लिए वाह-वाह कहते हैं और उन्हें चीयर करते दिखाई देते हैं. गजब की क्लासिकल एक्टर और डांसर रेखा की इस अदा को देखकर उनके फैंस एक बार फिर दीवाने हो गए. बहुत सारे यूजर्स ने कमेंट कर लिखा कि रेखा की बराबरी कोई भी नहीं कर सकता. वह बेस्ट हैं.

ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ट्रोलिंग से बचने के लिए निकाला कमाल का जुगाड़, आप भी जानकर हो जाएंग हैरान