Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अपने मुकाबले स्मिता पाटिल को बेहतर अभिनेत्री मानती हैं रेखा

अपने मुकाबले स्मिता पाटिल को बेहतर अभिनेत्री मानती हैं रेखा

बॉलीवुड की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस रेखा को स्मिता पाटिल मेमोरियल पुरस्कार से नवाजा गया है. इस मौके पर रेखा ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे स्मिता के नाम का पुरस्कार मिला है. मैं यही बोलना चाहती हूं कि आप सभी ने यह बहुत ही अच्छा किया है कि आपने पहला स्मिता पाटिल मेमोरियल पुरस्कार मुझे देने का फैसला किया है.

Advertisement
सदाबहार अभिनेत्री रेखा को स्मिता पाटिल मेमोरियल पुरस्कार से नवाजा गया है.
  • December 17, 2017 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने कहा कि स्मिता पाटिल मुझसे बेहतर एक्ट्रेस है. रेखा ने पहले पाटिल मेमोरियल पुरस्कार के समारोह में यह बात कही थी. रेखा का मानना है कि स्मिता पाटिल मुझसे कई बेहतर अदाकारा है. रेखा को शनिवार रात को सिनेमा जगत में उनके विशेष योगदान के लिए स्मिता पाटिल पुरस्कार से नवाजा गया. इस मौके पर रेखा ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे स्मिता के नाम का पुरस्कार मिला है. मैं यही बोलना चाहती हूं कि आप सभी ने यह बहुत ही अच्छा किया है कि आपने पहला स्मिता पाटिल मेमोरियल पुरस्कार मुझे देने का फैसला किया है, क्योंकि मझे लगता है कि सिर्फ मुझे ही यह पाने का अधिकार है.

रेखा ने आगे कहा कि यह पुरस्कार स्मिता पाटिल के अभिनय, डांस और कैमरे के सामने बेखौफ उनकी भूमिकाएं है. मुझे 30 वर्ष पहले ही महसूस हो गया था कि वह मुझसे बड़ी अभिनेत्री है. वह मेरी ही नहीं बल्कि किसी अभिनेत्री की तुलना में सबसे बेहतर अभिनेत्री है. स्मिता पाटिल बॉलीवुड की सबसे मशहूर अदाकारा है. स्मिता बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. स्मिता पाटिल अपने बेबाक रोल के लिए भी बॉलीवुड में फैमस थी.

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस यानी रेखा अपने लुक के लेकर आज भी लोगों के दिलों में छायी हुई है. रेखा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. रेखा का ड्रेसिंग स्टाइल आज भी बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रीयों से बेहतर है. रेखा 60 दशक के सबसे मशूहर अभिनेत्री है. रेखा ने बॉलीवुड में अपनी जगह दमदार एक्टिंग से बनाई है. रेखा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार तेलुगु फिल्म रंगुला रत्नम से की है.

ये भी पढ़े 

Salman Khan Photos: बीवी हो तो ऐसी मैंने प्यार किया से लेकर टाइगर जिंदा है तक सलमान खान की ये 35 Photo देखकर आप भी कहेंगे क्या स्वैग है

परिवार के साथ बैठकर ना देखें बॉलीवुड की ये 10 फिल्में, सेक्स और एडल्ड सीन की है भरमार

 

Tags

Advertisement