बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.मनीषा कोइराला ने 16 अगस्त को अपना 48वां बर्थडे मनाया है. इस मौके पर मनीषा कोइराला ने एक पार्टी रखी इसमें उनके दोस्त और बॉलीवुड स्टार ने शिरकत की. मनीषा की पार्टी की फोटो और वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. पार्टी की एक वीडियो में रेखा और मनीषा नजर आ रही हैं. रेखा मनीषा को बर्थडे विश करती हैं और उनकी बलियां लेती हैं. रेखा मनीषा के सिर पर हाथ भी रखती है.
मनीषा के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में रेखा मनीषा को सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दे रही हैं. सफेद ड्रेस में मनीषा बेहद खूबसूरत लग रही थीं वहीं रेखा भी सफेद सूट में कहर ढा रही थीं. मनीषा कोइराला और रेखा की बोल्डिंग जबरदस्त है. मनीषा रेखा को अपनी गाइड और दोस्त मानती हैं.
बता दें कि, मनीषा कोइराला की बर्थडे पार्टी में रेखा के अलावा फिल्मकार विधु चोपड़ा, मनीषा की मां सुषमा कोइराला, उषा काकड़े, मनीष मल्होत्रा, मान्यता दत्त और शाहरुख खान ने शिरकत की हैं. विधु चोपड़ा ने संजू फिल्म को प्रोड्यूस किया था. इन सभी स्टार की फोटो वायरल हो रही हैं जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
सुपरहिट हुई संजू, अब आत्मकथा लिखकर संजय दत्त बताएंगे अपनी जिंदगी के अनछुए राज
मनीषा कोइराला के वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले वह संजय दत्त की जिंदगी पर फिल्म संजू में नरगिस दत्त की भूमिका में नजर आईं थी. संजू फिल्म सुपरहिट रही है. मनीषा जल्द एक डिटेक्टिव वेब सीरीज का हिस्सा बनने जा रही हैं. एप्लॉस एंटरटेनमेंट के संस्थापक समीर नायर, यूएस की क्राइम थ्रिलर आईविटनेस (2016) को हिंदी में लेकर आ रहे हैं. इसमें उन्होंने मनीषा को कास्ट किया है.
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…
1947 में 21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…
मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर तलाक…