Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रेखा ने करवाया रॉयल फोटोशूट, टीवी की एक्ट्रेस से लेकर बॉलीवुड की कैटरीना ने दिया ये रिएक्शन

रेखा ने करवाया रॉयल फोटोशूट, टीवी की एक्ट्रेस से लेकर बॉलीवुड की कैटरीना ने दिया ये रिएक्शन

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने हाल ही में वोग मैगजीन के लिए शानदार फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीरों में रेखा इंडियन ट्रेडिशनल स्टाइल में नजर आ रही हैं. रेखा की ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा रही हैं. वहीं रेखा एक तस्वीर में तो सिंदूर से अपनी मांग भरे दिख […]

Advertisement
रेखा ने करवाया रॉयल फोटोशूट, टीवी की एक्ट्रेस से लेकर बॉलीवुड की कैटरीना ने दिया ये रिएक्शन
  • July 5, 2023 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने हाल ही में वोग मैगजीन के लिए शानदार फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीरों में रेखा इंडियन ट्रेडिशनल स्टाइल में नजर आ रही हैं. रेखा की ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा रही हैं. वहीं रेखा एक तस्वीर में तो सिंदूर से अपनी मांग भरे दिख रही हैं.

Rekha Latest Photoshoot For Vogue Arabia Pics Went Viral On Social Media |  Rekha Latest Pics: इंटरनेट पर तहलका मचा रहा रेखा का बला का खूबसूरत फोटोशूट,  टकटकी लगाए देखते रह जाएंगे

रेखा का अंदाज है निराला, गोल्डन लुक में लगी अप्सरा

बॉलीवुड अदाकारा रेखा इंडियन स्टाइल के गोल्डन कलेक्शन में दिखाई दे रही हैं. हर एक ऑउटफिट में रेखा का अवतार लोगों को काफी हैरान कर रहा है. बता दें रेखा ने कुल 6 तरह के लुक में तस्वीरें क्लिक करवाई हैं. हर एक लुक में रेखा काफी अलग दिख रही हैं. वहीं रेखा का ये नया अंदाज उनके चाहने वालो को काफी पसंद आया है. इन तस्वीरों में रेखा ने बॉलीवुड के पॉपुलर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ऑउटफिट पहने हुए हैं. रेखा की एक ड्रेस अनारकली सूट है जिसमें वे घूमती हुईं नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को मनीष मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

Rekha बनीं Retro Queen, 68 की उम्र में कराया एक्सपेंसिव Photoshoot!

कैटरीना कैफ ने दिया ये रिएक्शन

इन तस्वीरों में रेखा इन ऑउटफिट को स्टाइल किए हुए देख बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की भी दंग रह गईं है. इस तस्वीर पर कैटरीना कैफ ने कमेंट कर लिखा- स्टनिंग. इसके अलावा वैभवी मर्चेंट ने कहा उफफ मनीष. एक तस्वीर में रेखा गोल्डन कॉपर कलर की महाराष्ट्रीयन स्टाइल साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में भी रेखा बेहद खूबसूरती लग रही हैं.

68 की उम्र में रेखा ने कराया फोटोशूट | Navbharat Times

रेखा का ये अंदाज काफी अलग है. तस्वीर में रेखा के ऑउटफिट को कैरी करने का तरीका और उनका एटीट्यूड देख कर टेलीविजन एक्ट्रेस डोनल बिष्ट भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं. इस दौरान डोनल ने रेखा को आइकॉनिक कहा है. अगली तस्वीर में रेखा वेलवेट गाउन में दिख रही है. रेड कलर के इस ग्लैमरस ऑउटफिट में अभिनेत्री का रंग खिलकर आ रहा है.

Advertisement