नई दिल्ली : अपनी हसीन और दिलकश अदाओं और दमदार अभिनय से बॉलीवुड में जगह बनाने वाली एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा का आज जन्मदिन है. आज रेखा पूरे 68 साल की हो गई हैं. फिल्मी दुनिया में एक कामयाब करियर रहने के बाद भी उनके निजी जीवन में कई दुःख रहे. जीवन में उन्हें कभी प्यार नहीं मिल पाया. आज भी उनका प्यार अधूरा ही बताया जाता है. आइए जानते हैं एवरग्रीन रेखा के निजी जीवन से जुड़े बड़े दुःख.
बेहद काम लोग ये बात जानते हैं कि रेखा का फिल्मी दुनिया से खून का रिश्ता है. उनके पिता और कोई नहीं बल्कि साउथ के हार्टथ्रोब रहे जैमिनी गणेशन थे. रेखा तमिल स्टार जैमिनी गणेशन की दूसरी पत्नी पुष्पावली की ही बेटी थीं. जैमिनी गणेशन की शादी तो साउथ की महानेत्री सावित्री से हुई थी लेकिन कहा जाता है कि उनकी शादी के बीच ही उनका अफेयर पुष्पावली से शुरू हो गया था. जिस वजह से दोनों अलग हो गए थे. जैमिनी के कुल 8 बच्चे थे जिनमे से एक रेखा भी थी. लेकिन उन्होंने रेखा को कभी नहीं अपनाया था.
बेहद कम उम्र में रेखा ने अपने परिवार की जिम्मेदारी संभाल ली थी. वह बतौर चाइल्ड एक्टर फिल्मों में काम करने लगी थीं. धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड में अपना सिक्का भी जमा लिया. 80-90s में रेखा सबसे बड़ी अभिनेत्री बनकर उभरी. हालांकि उनके कई भाई-बहन भी इंडस्ट्री में काम करने आए लेकिन उनमें से किसी को दर्शकों को वो प्यार नहीं मिल पाया जो रेखा को मिला था.
रेखा को जीवन में कभी प्यार नहीं मिल पाया. हालांकि कुछ समय के लिए उनका नाम किसी ना किसी के साथ जोड़ा जरूर गया लेकिन उनकी प्रेम कहानी हमेशा अधूरी ही रही. कहा जाता है कि रेखा और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बीच सीक्रेट लव हुआ करता था. लेकिन ये कभी खुलकर सामने नहीं आया. क्योंकि अमिताभ बच्चन पहले से ही शादीशुदा थे और रेखा को अपना नहीं सकते थे इसलिए दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. हालांकि रेखा ने भी मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. दोनों के बीच सब कुछ सही चल रहा था. इसी बीच मुकेश ने अपने घर में रेखा के दुपट्टे से फांसी लगा ली थी जिससे उनकी मौत हो गई थी.
एक और विवादित किस्सा रेखा के साथ जुड़ा हुआ है. बात साल 1980 की है जब रेखा ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में पहुंची थीं. उस समय उनकी शादी नहीं हुई थी लेकिन फिर भी उन्हें सफेद साड़ी, लाल बिंदी और माथे में सिंदूर लगाए स्पॉट किया गया. इस बात से कई किस्सों ने जन्म लिया. हालांकि रेखा ने बताया था कि वह फिल्म की शूटिंग से सीधा वहाँ पहुंची थीं इसलिए ऐसा हुआ लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि रेखा का ये कांट्रोवर्सियल सिन्दूर कुछ और कहानी बताता है. बता दें, आज तक रेखा अपनी मांग में सिन्दूर लगाती हैं जबकि उनके पति मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी.
Mulayam Singh Yadav: मुलायम ने बेटे-भतीजे सहित पूरे परिवार को दिलाई सियासी पहचान, जानिए कौन-क्या बना
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…