नई दिल्ली : बॉलीवुड में दिवाली पार्टी का जश्न शुरू हो गया. बता दें बीते रात मनीष मल्होत्रा के घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन हुआ था. इस दौरान एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा दुल्हन की तरह सजकर पहुंची थीं. रेखा 70 साल की उम्र में यंग एक्ट्रेस पर भारी पड़ती दिखीं. हर कोई बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा को देखता रह गया. ऑरेंज कलर की बनारसी साड़ी में रेखा बेहद खूबसूरत लग रही थी.
रेखा की मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. रेखा ने ऑरेंज कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी. उन्होंने मांग में टीका, लाल लिपस्टिक और हाथों में चूड़ियां पहन रखी थी. जब इस अंदाज में रेखा ने पार्टी में एंट्री मारी तो सब देखते ही रह गए. इस दौरान रेखा पपाराजी का हाल-चाल लेने के लिए रुकीं, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. वहीं पार्टी के दौरान रेखा शबाना आजमी से मिलीं. शबाना से मिलते ही रेखा ने उन्हें गले से लगा लिया. दोनों हीरोइनों का प्यार देख सभी हैरान रह गए. दोनों ने साथ में खूब पोज दिए.
रेखा के फोटो पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘कौन बोलेगा कि ये 70 साल की हैं. वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा 70 और 80 के दशक लोगों की क्रश. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आज भी बला की खूबसूरत हैं रेखा जी. वहीं एक ने कमेंट किया दिन पर दिन जवां और खूबसूरत होती जा रही हैं रेखा जी.
ये भी पढ़े:नसरुल्लाह के भाई हाशेम सफीद्दीन को भी पहुंचाया जहन्नुम, मौत के 19 दिन बाद इजरायल ने की पुष्टि
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…