नई दिल्ली : आज इंडस्ट्री की एवरग्रीन अदाकारा रेखा का जन्मदिन है. इस साल वह 68 साल की हो गई हैं. आपने रेखा के साथ अक्सर अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ता हुआ देखा होगा. कहा जाता है दोनों एक समय में सीक्रेट लव में थे. लेकिन दोनों ने ये बात कभी कबूल नहीं की. इसके […]
नई दिल्ली : आज इंडस्ट्री की एवरग्रीन अदाकारा रेखा का जन्मदिन है. इस साल वह 68 साल की हो गई हैं. आपने रेखा के साथ अक्सर अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ता हुआ देखा होगा. कहा जाता है दोनों एक समय में सीक्रेट लव में थे. लेकिन दोनों ने ये बात कभी कबूल नहीं की. इसके बाद भी रेखा ने मुकेश अग्रवाल से शादी की थी जिन्होंने अभिनेत्री के ही दुपट्टे से खुद की जान ले ली थी.
एक समय था जब रेखा का नाम इंडस्ट्री के स्टार जितेंद्र के साथ लिया जाता था. लेकिन दोनों का प्यार परवान चढ़ा भी नहीं था कि जितेंद्र ने शोभा कपूर से शादी कर ली थी. जिसके बाद दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए.
एक समय था जब रेखा और उनके को-स्टार विनोद मेहरा के प्यार के चर्चे जोरों पर थे. इसके बाद दोनों ने शादी भी रचाई थी. हालांकि जल्द ही दोनों अलग भी हो गए. कहा जाता है कि जब रेखा ससुराल पहुंची तो विनोद की माँ ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया और दोनों के साथ उनका रिश्ता ख़त्म हो गया.
90 के दशक में एक बार फिर रेखा के करियर को पुश मिला. इसी बीच अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी आई. फिल्म में दोनों का बेहद बोल्ड सीन था. इसी सीन ने दोनों के अफेयर को हवा दी. इंडस्ट्री में खबरें चर्चा में होने लगी कि रेखा खुद से 13 साल छोटे एक्टर संग इश्क को लेकर चर्चें होने लगें।
जमीन आसमान की शूटिंग के दौरान संजय दत्त और रेखा के बीच भी प्यार पनपा था। हालांकि, बाद में संजय दत्त ने इस रिश्ते पर सफाई भी दी थी।
Mulayam Singh Yadav: मुलायम ने बेटे-भतीजे सहित पूरे परिवार को दिलाई सियासी पहचान, जानिए कौन-क्या बना