Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Adipurush की यूएस, यूके और कनाडा में हुई रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग, अब ओपनिंग डे का है इंतजार

Adipurush की यूएस, यूके और कनाडा में हुई रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग, अब ओपनिंग डे का है इंतजार

मुंबई: एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. हालांकि उससे पहले ही ये फिल्म विवादों में घिर गई है. जानकारी के मुताबिक फिल्म आदिपुरुष की टीम केवल हिंदी स्क्रीनिंग के लिए 6500 स्क्रीनों में अपनी मैग्नम ओपस को रिलीज करेगी. वहीं रविवार (11 जून) से […]

Advertisement
Adipurush की यूएस, यूके और कनाडा में हुई रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग, अब ओपनिंग डे का है इंतजार
  • June 15, 2023 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. हालांकि उससे पहले ही ये फिल्म विवादों में घिर गई है. जानकारी के मुताबिक फिल्म आदिपुरुष की टीम केवल हिंदी स्क्रीनिंग के लिए 6500 स्क्रीनों में अपनी मैग्नम ओपस को रिलीज करेगी. वहीं रविवार (11 जून) से फिल्म आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. वहीं भारत में रिलीज होने से ठीक एक दिन पहले ये फिल्म अमेरिका के लोगों के लिए खुल जाएगी क्योंकि डिस्ट्रिब्यूटर्स ने एएमसी स्टब्स ए-लिस्ट का ऑप्शन चुना है.

यूके, यूएस और कनाडा में जमकर हुई एडवांस बुकिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ​​‘आदिपुरुष’ ने अमेरिकी बाजारों में एडवांस बुकिंग तकरीबन 4.10 करोड़ रुपये के टिकट बेचे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया में फिल्म आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग करीब 83 लाख रुपये हुई है. वहीं यूके में फिल्म ने 50 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग की हैं, जहां कनाडा में फिल्म आदिपुरुष ने 25 लाख रुपये जमा किए है. जानकारी के मुताबिक यूरोप और साउथ रीजन में फिल्म आदिपुरुष ने लगभग 40 लाख की एडवांस बुकिंग की है. वहीं इस फिल्म के यूएस प्रीमियर के बाद अकेले ही 1 मिलियन डॉलर बटोरने का अनुमान है.

जानें कितनी है टिकट की कीमत

जानकारी के अनुसार कुछ सिनेमाघर में फिल्म आदिपुरुष की फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट 2000 में बिक रही हैं। वहीं दिल्ली के पीवीआर में आदिपुरुष की टिकट की कीमत बेहद अधिक है, खबर सामने आई है कि द्वारका के वेगास लक्स में टिकट 2000 में बिके हैं। इतना ही नहीं पीवीआर सेलेक्ट सिटी वॉक गोल्ड में टिकट की कीमत 1800 है। इन दोनों सिनेमाघर में फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो के पूरे टिकट बिक चुके हैं। जानकारी के मुताबिक नोएडा में पीवीआर गोल्ड लॉजिक्स सिटी सेंटर में टिकट की कीमत 1650 हैं। हालांकि चेन्नई और हैदराबाद में फिल्म की टिकट बेहद ही कम कीमत पर बिक रही हैं।

 

मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें

Advertisement