नई दिल्ली: पिछले दिनों दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की खबरों पर उन्होंने खुद मुहर लगाई है. बता दें कि अभी भी ऐसी अफवाहें थीं कि उनका टूट सकता है, और अब खबर आ रही है कि शादी के करीब ग्यारह साल बाद दोनों ने […]
नई दिल्ली: पिछले दिनों दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की खबरों पर उन्होंने खुद मुहर लगाई है. बता दें कि अभी भी ऐसी अफवाहें थीं कि उनका टूट सकता है, और अब खबर आ रही है कि शादी के करीब ग्यारह साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है. बता दें कि ईशा देओल और भरत ने एक संयुक्त बयान में अलग होने का एलान किया है. साथ ही उस बयान में दोनों ने कहा है कि ”हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है.”
एक्टर्स ईशा देओल और भरत तख्तानी के अलग होने की खबरें पिछले कुछ समय से काफी चर्चे में थीं. बता दें कि ईशा देओल हमेशा अपने सोशल मीडिया पर पति के साथ फोटोज पोस्ट किया करती थीं, लेकिन अचानक पिछले कुछ समय से उन्होंने ऐसा करना बिलकुल बंद कर दिया था. हालांकि ऐसे में लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि शायद कपल के बीच कुछ ठीक नहीं है, और यहां तक कि ज्यादातर पार्टीज और फंक्शंस में भी वो अभिनेत्री अपनी मां हेमा मालिनी के साथ नजर आने लगी थीं. अभिनेत्री हेमा मालिनी के जन्मदिन के मौके पर भी जहां पूरा परिवार शामिल था, वहीं भरत तख्तानी मौजूद नहीं थे.
बता दें कि अभिनेत्री ईशा देओल ने अभी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी डेब्यू फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ की एक वीडियो क्लिप साझा की थी, और उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- कभी कभी आपको चीजों को बस छोड़ देना होता है और अपने दिल की धड़कन पर डांस करना होता है. साथ ही ईशा ने आगे लिखा कि- मेरी पहली फिल्म का थ्रोबैक जब मैं 18 साल की थी, तो ये मेरी पहली फिल्म थी और इसलिए ये मरे लिए हमेशा खास रहेगी.
Bigg Boss 17: अभिषेक की पार्टी में मनारा की हुई बेइज्जती, खुद को विनर कहने पर मुनव्वर ने भी कसा तंज