Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sidharth Malhotra Dating Tara Sutaria Relationship: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने वालीं तारा सुतारिया क्या कर रही हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट ? जानें पूरी डिटेल

Sidharth Malhotra Dating Tara Sutaria Relationship: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने वालीं तारा सुतारिया क्या कर रही हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट ? जानें पूरी डिटेल

Tara Sutaria Sidharth Malhotra करण जौहर की अपकमिंग फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से तारा सुतारिया और अनन्या पांडे डेब्यू करने जा रही है. फिल्म से पहले तारा ने साफ किया कि वाक्य क्या तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
Sidharth Malhotra Dating Tara Sutaria Relationship
  • February 18, 2019 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इन दिनों बी-टाउन के गॉस्पिस में खूब छाया हुआ है कि तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. क्या ये सच है या सिर्फ गॉस्पिस, इसे लेकर तारा सुतारिया ने खुद हाल में ही खुलासा किया. दरअसल तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही करण जौहर और पुनीत मल्होत्रा की फिल्म स्टेडंट ऑफ ईयर 2 आने वाली है. तारा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है और फिल्म रिलीज से पहले दोनों स्टार कॉफी विद करण चैट शो में पहुंचे.

इस शो के दौरान दोनों ने साफ तो नहीं किया लेकिन चैट शो को सुनने के बाद उन्होंने संकेत जरूर दिए. रैपिड फायर राउंड के दौरान, टाइगर श्रॉफ से पूछा गया कि ऐसी कोई चीज बताओ जिसे वह सिद्धार्थ से चुराना चाहते हैं ऐसे में वह तुरंत तारा के तरफ देखते हैं और तारा भी बल्श कर रही होती हैं. इतना ही नहीं जब तारा सुतारिया से सवाल किया गया कि बॉलीवुड में बेस्ट लुकिंग एक्टर कौन हैं तो उन्होंने तो सिद्धार्थ और टाइगर का नाम टॉप पर बताया.

गौरतलब है कि पुनीत मल्होत्रा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जल्द रिलीज होगी. जिसे करण जौहर प्रड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में तारा सुतारिया और अनन्या पांडे दोनों ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. दो हॉट गर्ल्स के लिए फैंस में काफी उत्सुकता है. फिल्म रिलीज से पहले ही खूब चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 10 मई 2019 में रिलीज हो सकती है.

https://www.youtube.com/watch?v=r-5XjZk3O9E

Tags

Advertisement