नई दिल्ली : तमाम विरोध के बाद भी साजिद खान बिग बॉस 16 के घर में टिके हुए हैं. भले ही उन्हें शो में लेकर आना मेकर्स के लिए एक TRP मूव रहा हो लेकिन उन्होंने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर बटोरा जरूर है. बॉलीवुड में साजिद खान का बड़ा नाम है उन्हें सीनियर कहकर भी बुलाया जाता है. आज उनके पास दौलत का भी बेशुमार भंडार है. बी टाउन में भले ही उनकी छवि धूमिल हो गई हो लेकिन आज वह जहां है वहां तक पहुँचने के लिए उन्होंने कई पापड़ बेले हैं. 23 नवंबर को साजिद अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं उनके बी टाउन के डायरेक्टर बनने और फिर करियर बिगड़ने के सफर.
साजिद खान और उनकी बड़ी बहन फराह खान आज भले ही इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक हैं लेकिन उन्होंने काफी स्ट्रगल देखा है. कभी-कभी बिग बॉस के घर में भी साजिद अपने बचपन और जवानी के दिनों को याद करते नज़र आते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने ज़िक्र किया था कि कैसे वह महज 14 साल की उम्र में सड़कों पर टूथपेस्ट बेचा करते थे. इसके अलावा वह ये बात भी कबूल चुके हैं कि बचपन में वह चोर थे. इस बात का ज़िक्र फराह खान भी कर चुकी थीं. डायरेक्टर की बहन ने तो यहां तक कहा था कि उनके परिवार को साजिद की हरकतों से लगता था कि वह बड़े होकर जेल जाएंगे.
बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर कामरान खान और उनकी पत्नी मेनका ईरानी के घर साजिद का जन्म हुआ. कामरान और उनका परिवार एक समय पर काफी अमीर हुआ करता था. लेकिन बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर के घर रोज़ कोई ना कोई पार्टी होती थी. फिर फिल्म ‘ऐसा भी होता है’ आई जिसमें उन्होंने अपने जीवन की सारी कमाई लगा दी. पहले दिन ही ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई.
उस समय फराह खान 5 साल की थीं एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह अपने घर से ग्रामोफोन और मां के जेवर बिकते हुए देख चुकी हैं. उनका एक 500 स्क्वायर फुट का घर सिर्फ इसलिए बचा क्योंकि वो उनकी मां के नाम था. अपनी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ की रिलीज से पहले दिए साजिद खान ने अपने बचपन को याद किया था. जब वह पैदा हुए थे तो उन्होंने परिवार में केवल गरीबी ही देखी थी.
साजिद ने एक इंटरव्यू में अपने चोरी करने वाले किस्से को भी बताया था. उनके शब्दों में, ‘शिवाजी नगर में मेरे पिताजी के चार फ्लैट हुआ करते थे. वो इलाका बहुत अमीर नहीं था और आखिर में उनके पास केवल 500 स्क्वायर फुट एरिया में बना घर ही बच पाया. लेकिन मैं जिस स्कूल में जाता था वो अमीर बच्चों का स्कूल था.
मैं सोचता था कि मैं इस स्कूल के लायक नहीं हूं. तो इससे बचने का एक ही जरिया था और वो था क्राइम.इसके बाद मैंने अपने चाल के लड़कों का गैंग जॉइन कर लिया जहां बच्चे स्टेरीयो सिस्टम, साइकिल और बाकी चीजें चुराते थे और मैं भी वही करता था.’ इसके बाद साजिद ने ये भी बताया था कि कैसे उन्होंने फरहान अख्तर के घर से नाइकी के जूते और निकॉन का कैमरा चुराया था. हालांकि उन्होंने अपने गुनाह को कबूल कर लिया था जिसके बाद उनका परिवार उन्हें पुलिस स्टेशन ले गया था.
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…