मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है और अब जल्द ही वो दर्शकों को एक और बेहतरीन फिल्म देने वाली है. हालांकि ‘रांझणा’, ‘नीरजा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और अन्य फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर एक अच्छी स्क्रिप्ट पर काम करने वाली है. साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वो 2024 में अपनी अगली फीचर फिल्म ‘बैटल फॉर बिटोरा’ पर काम शुरू करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि फिल्म के बारे में उन्होंने और भी कई जानकारियां शेयर की है.
फिल्म ‘बैटल फॉर बिटोरा’ पर काम शुरू करने वाली है. साथ ही अभिनेत्री ने कहा, “आखिरकार मैं अगले साल बैटल फॉर बिटोरा करने जा रही हूं.” ये फिल्म अनुजा चौहान के इसी नाम के उपन्यास का रूपांतरण है. हालांकि 2010 में प्रकाशित ये किताब एक एनीमेशन विशेषज्ञ की कहानी है.
बता दें कि फिल्म के बारे में अधिक जानकारी देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि “स्क्रिप्ट तैयार हो गई है. हालांकि हम एक अभिनेता की तलाश कर रहे हैं और निर्देशक भी अभी तक तय नहीं हुआ है, केवल निर्माता और मुख्य अभिनेत्री का चयन ही हुआ है. साथ ही ये फिल्म अनिल कपूर फिल्म्स कंपनी के बैनर तले बनने वाली है.बता दें कि सोनम की बहन निर्माता रिया कपूर ने 2010 में इसी नाम की किताब के अधिकार खरीदे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान को शुरू में कहानी में मुख्य किरदार निभाने के लिए तैयार किया गया था, लेकिन उन्हें आखिरी बार हिंदी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में देखा गया था. जिसके बाद अभिनेता को पाकिस्तानी एक्टर के रूप में अपनी पहचान को लेकर परेशानी का सामना भी करना पड़ा. बता दें कि सोनम ने कहा कि टीम इस योजना के लिए किसी अन्य अभिनेता की तलाश कर रही है.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…