Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tanushree Dutta: नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री पर, फिर भड़की तनुश्री दत्ता

Tanushree Dutta: नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री पर, फिर भड़की तनुश्री दत्ता

मुंबई: इन समय अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है. बता दें कि अब फिल्म मेकर विवके अग्निहोत्री के वकील ने तनुश्री पर विवेक की छवि को खराब करने के आरोप लगाए है. हालांकि विवेक के वकील ने एक प्रेस आउट करते हुए कहा कि-मेरे क्लाइंट विवेक अग्निहोत्री […]

Advertisement
बॉलीवुड इंडस्ट्री
  • September 22, 2023 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: इन समय अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है. बता दें कि अब फिल्म मेकर विवके अग्निहोत्री के वकील ने तनुश्री पर विवेक की छवि को खराब करने के आरोप लगाए है. हालांकि विवेक के वकील ने एक प्रेस आउट करते हुए कहा कि-मेरे क्लाइंट विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ तनुश्री दत्ता ने जो गलत व्यवहार करने और हैरेस करने के आरोप लगाए हैं वो सरासर झूठे और फालतू हैं. बता दें कि ये सभी आरोप मेरे क्लाइंट पर गलत नियती के साथ पब्लिसिटी पाने के लिए लगाए गए है.

तनुश्री ने लगाए आरोप

i am paying the price for speaking truth,says Tanushree Dutta confirming receiving notices -Hindi Filmibeat

तनुश्री ने अपनी इंटरव्यू में कहा कि ‘जिन लोगों की वजह से उनका करियर बर्बाद हुआ है. बता दें कि वो आज वे खूब नाम कमा रहे है और उनकी फ़िल्में नेशनल अवॉर्ड तक जीत रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘उनकी कीमत 2008 में भी नहीं थी कि वो अपनी फिल्म बेच सकें और अब भी नहीं है. साथ ही वो अपनी फिल्मों को बेचने के लिए मुझ जैसे लोगों को अप्रोच करते है.
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ‘वे चाहते हैं कि मैं उनकी फिल्मों मे कोई सॉन्ग करूं या कैमियो करूं ताकि उनकी फिल्म बिक सके’. बता दें कि नाना पटेकर और तनुश्री दत्ता के बीच का विवाद बहुत पुराना है. जिसमें तनुश्री दत्ता ने मी टू मूवमेंट के दौरान नाना पटेकर पर आगे भी बहुत से कई गंभीर आरोप लगाए थे.

बता दें कि नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री द्वारा तनुश्री को नोटिस भेजा गया है जिसमें लिखा है कि अपमान और अन्याय के खिलाफ बोलने की कीमत चुकानी पड़ेगी.

Jaane Jaan: जयदीप अहलावत ने ‘जाने जां’ की रिलीज के बाद किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा…..

Tags

Advertisement