September 18, 2024
  • होम
  • री-रिलीज 'वीर जारा' ने एडवांस बुकिंग में की मोटी कमाई, बिके इतने टिकट

री-रिलीज 'वीर जारा' ने एडवांस बुकिंग में की मोटी कमाई, बिके इतने टिकट

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : September 13, 2024, 11:07 am IST

नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड में फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का ट्रेंड चल रहा है. हाल ही में कई फिल्में दोबारा रिलीज हुई हैं. अब इस लिस्ट में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘वीर जारा’ का नाम भी जुड़ गया है. फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया है. यह उनकी सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है. ‘वीर जारा’ आज यानी 13 सितंबर 2024 से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. यह फिल्म पहली बार 2004 में रिलीज हुई थी. ऐसे में ‘वीर जारा’ 20 साल बाद सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है. रिलीज के पहले दिन ही इसकी 3250 टिकटें बिक चुकी हैं. 250 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही किसी पुरानी फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग की यह अच्छी संख्या है.

पहले दिन इतने की कमाई कर सकती है

फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. 2004 में जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसे खूब प्यार मिला और ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 23 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 97.64 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यशराज फिल्म्स ने ‘वीर जारा’ को 250 स्क्रीन्स पर दोबारा रिलीज करने की योजना बनाई है और हर स्क्रीन पर फिल्म का केवल एक शो होगा. फिल्म को PVR Inox Cinemas, सिनेपोलिस इंडिया और मूवीमैक्स सिनेमाज जैसी श्रृंखलाओं में रिलीज किया जा रहा है. ‘वीर जारा’ के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म पहले दिन फिर 15-20 लाख रुपये की कमाई कर सकती है. साथ ही अगर इसे अच्छा परफॉर्मेंस मिलता है तो इसके शो बढ़ेंगे. जब से मेकर्स ने फिल्म की दोबारा रिलीज की तारीख की घोषणा की है तब से लोग काफी उत्साहित हैं.

‘वीर जारा’ की कहानी

‘वीर जारा’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में प्रीति ,शाहरुख और रानी मुखर्जी के अलावा अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, दिव्या दत्ता और मनोज बाजपेयी भी हैं. फिल्म में भारतीय वायुसेना के पायलट वीर प्रताप सिंह और पाकिस्तानी महिला ज़ारा हयात खान की प्रेम कहानी दिखाई गई है.फिल्म में जब वीर जारा अपने वतन लौट रहा होता है तो उसे पाकिस्तानी एजेंसियां ​​जासूसी के एक मामले में गिरफ्तार कर लेती हैं. ऐसे में वीर 20 साल से ज्यादा समय तक जेल में रहता है. बाद में वह एक महिला पाकिस्तानी वकील की मदद से बाहर आता है।

Also read…

इस देश में बैन हो जाएगा क्रिकेट! तालिबान के सुप्रीम लीडर की घोषणा?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन