Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • RT75 की शूटिंग के दौरान रवि तेजा हुए घायल, मांसपेशियों में आई चोट करानी पड़ी सर्जरी

RT75 की शूटिंग के दौरान रवि तेजा हुए घायल, मांसपेशियों में आई चोट करानी पड़ी सर्जरी

RT75 की शूटिंग के दौरान रवि तेजा हुए घायल, मांसपेशियों में आई चोट करानी पड़ी सर्जरी Ravi Teja got injured during the shooting of RT75, suffered muscle injury and had to undergo surgery.

Advertisement
RT75 की शूटिंग के दौरान रवि तेजा हुए घायल, मांसपेशियों में आई चोट करानी पड़ी सर्जरी
  • August 24, 2024 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: रवि तेजा तेलुगु के सुपरस्टार हैं. वह फैन्स के बीच ‘मास महाराजा’ के नाम से मशहूर हैं. रवि तेजा ने अपने अब तक के करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी रोल तक दमदार परफॉर्मेंस दी है और फैन्स के दिलों में जगह बनाई है. एक्टर की फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ भी रिलीज हुई है. इन सबके बीच रवि तेजा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, एक्टर को अपनी एक आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लग गई है, जिसके चलते उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी है.

सर्जरी के बाद डॉक्टर ने दी सलाह

रवि तेजा की अपकमिंग फिल्म RT75 की शूटिंग कर रहे थे, तो सेट पर उनके दाहिने हाथ की मांसपेशी में चोट लग गई. एक्टर ने दर्द को नजरअंदाज किया और शूटिंग जारी रखी लेकिन बाद में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. उन्होंने यह भी शेयर किया कि अभिनेता अब पूरी तरह से ठीक होने के लिए 6 सप्ताह तक काम से दूर रहेंगे. इसके बाद भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी, दुर्भाग्य से स्थिति बिगड़ गई. कल, यशोदा अस्पताल में उनकी सफल सर्जरी हुई और मेडिकल सलाह के अनुसार, उन्हें पूरी तरह ठीक होने के लिए 6 सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है.

कब रिलीज़ होगी RT75

‘RT75’ रवि तेजा की 75वीं फिल्म है. इस फिल्म में वह एक बार फिर श्रीलीला के साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ने 2022 की हिट फिल्म धमाका में साथ काम किया था. भानु भोगवरपु द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही काफी चर्चा में है. RT75 संक्रांति 2025 पर रिलीज़ होने की उम्मीद है.

फैंस ने की दुआ

जैसे ही रवि तेजा की सर्जरी की खबर ऑनलाइन सामने आई, प्रशंसक तनाव में आ गए। सभी फैंस अब अपने चहेते एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना की है. एक ने लिखा, जल्दी ठीक हो जाओ अन्ना और दूसरे ने लिखा अपना ख्याल रखना RT सर, फैंस ऐसी दुआ कर रहे हैं।

Also read….

Assam Gangrape: क्राइम सीने पर ले जाते वक्त तालाब में कूदा आरोपी तफज्जुल इस्लाम, सुबह 4 बजे हुई मौत

इंदिरा गांधी को रिहा कराने के लिए प्लेन हाइजैक करने वाले “बमबाज” का निधन, जानें क्रिकेट बॉल को कैसे बनाया बम!

 

Advertisement