Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ravi Teja Film Khiladi : ‘पुष्पा’ के बाद अब रवि तेजा की खिलाडी दिखाएगी मनोरंजन का कमाल, फिल्म हिंदी में होगी रिलीज

Ravi Teja Film Khiladi : ‘पुष्पा’ के बाद अब रवि तेजा की खिलाडी दिखाएगी मनोरंजन का कमाल, फिल्म हिंदी में होगी रिलीज

Ravi Teja Film Khiladi नई दिल्ली, Ravi Teja Film Khiladi बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा कमाल दिखा चुकी है. जिसके बाद दर्शकों के बीच साउथ फिल्मों का क्रेज़ देखा जा सकता है. इसी बीच साउथ सुपर स्टार रवि तेजा भी अपनी अगली फिल्म खिलाडी के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है. साउथ एक्शन फिल्म पुष्पा […]

Advertisement
Ravi Teja Film Khiladi : ‘पुष्पा’ के बाद अब रवि तेजा की खिलाडी दिखाएगी मनोरंजन का कमाल, फिल्म हिंदी में होगी रिलीज
  • February 5, 2022 11:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ravi Teja Film Khiladi

नई दिल्ली, Ravi Teja Film Khiladi बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा कमाल दिखा चुकी है. जिसके बाद दर्शकों के बीच साउथ फिल्मों का क्रेज़ देखा जा सकता है. इसी बीच साउथ सुपर स्टार रवि तेजा भी अपनी अगली फिल्म खिलाडी के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है.

साउथ एक्शन फिल्म पुष्पा के हिंदी वर्ज़न के 100 करोड़ का आकड़ा पार करने के बाद अब कई और साउथ फिल्मों ने अपनी हिंदी रिलीज़ डेट रिलीज़ करने की तैयारी कर दी है. ऐसा लग रहा है की अब सभी पर साउथ इंडियन फिल्मों का जादू चढ़ते नहीं उतर रहा है. वहीं एक तरफ जहां बॉलीवुड के सितारे कोरोना आदि को देखते हुए अपनी फिल्मों को रिलीज़ करने से हिचक रहे है साउथ स्टार्स में हिंदी डब फिल्मों को लेकर अलग ही एक्टिवनेस देखने को मिल रही है. इसी बीच साउथ के मॉस महाराजा कहे जाने वाले सुपर स्टार रवि तेजा भी अपनी फिल्म खिलाडी को हिंदी डब में लाने की फुल तैयारी कर चुके हैं.

कब होगी रिलीज़

तेलुगु फिल्म 11 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रही है. इसी के साथ ये हिंदी में भी रिलीज़ की जाएगी. आपको बता दें ये फिल्म एक्शन थ्रिलर है जिसमें रवि तेजा डबल रोल करते नज़र आएँगे. फिल्म में तेजा के अपोजिट मीनाक्षी चौधरी और डिंपल हयाती को कास्ट किया गया है. इस फिल्म को जयंतीलाल गाडा ने निर्देशित किया है.

पहले भी कर चुके हैं डबल रोल

बताते चले की रवि तेजा इससे पहले भी एसएस राजमोली की फिल्म ‘विक्रामारकुडु’ में डबल रोले कर चुके हैं. इसी फिल्म का हिंदी रीमेक भी बनाया गया था. जिसमें अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा लीड करते नज़र आये थे. फिल्म का हिंदी नाम राउडी राठौर था.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement