मुंबई: एक्टर से नेता बने रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बलों का हिस्सा बन गई हैं। वह भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्स में भर्ती हो चुकी हैं। इस खबर के सामने आने के बाद कई चाहने वाले और सेलेब्स रवि किशन को बधाई दे रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी एक स्टार किड के रियल हीरो बनने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
दरअसल अग्निपथ योजना भारतीय नागरिकों के लिए एक सेना भर्ती कार्यक्रम है। जानकारी के मुताबिक इस योजना का उद्देश्य सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए कर्मियों की भर्ती करना है और युवाओं को 4 साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देती है। इस साल 2023 की शुरुआत में रवि किशन ने अपनी बेटी के डिफेंस फोर्स में भर्ती होने की इच्छा जाहिर की थी। जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड के समय एक्टर ने कहा था कि इशिता दिल्ली निदेशालय की सेवन गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं, जो उस दिन परेड में भी शामिल हुई था।
अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने बेटी इशिता की इस उपलब्धि को लेकर ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की है। बता दें कि इशिता किशन करीब 21 साल की हैं। इतना ही नहीं इशिता एनसीसी में कैडेट रह चुकी हैं। साथ ही इशिता को साल 2022 में एनसीसी के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया था, वहीं कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बेस्ट कैडेट का अवार्ड भी दिया था।
‘स्टार किड’ होने के बावजूद अपने लिए एक अलग करियर का रास्ता चुनने के लिए नेटिजन्स इशिता किशन की काफी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा कि भगवान का शुक्र है, कम से कम कुछ अभिनेताओं के बच्चों में अभी भी अभिनय या फिल्म उद्योग में आगे न बढ़ने की समझ है। उन्हें सभी को शुभकामनाएं। आर माधवन का बेटा भी बेहद होशियार है और माधुरी दीक्षित का बेटा भी। वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि मुझे लगता है कि वह पहले राजनेता हैं, जिनकी बेटी रक्षा बल में शामिल होकर देश की सेवा करेंगी। भारत बदल रहा है। एक और यूजर ने कहा कि आखिरकार राजनेता के बच्चों को पहली बार डिफेंस में जाते हुए देख रहा हूं।
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…