September 17, 2024
  • होम
  • Ravi Kishan की बेटी इशिता डिफेंस फोर्स में हुईं शामिल, लोगों ने कहा- स्टारकिड बनीं रियल हीरो

Ravi Kishan की बेटी इशिता डिफेंस फोर्स में हुईं शामिल, लोगों ने कहा- स्टारकिड बनीं रियल हीरो

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : June 30, 2023, 2:52 pm IST

मुंबई: एक्टर से नेता बने रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बलों का हिस्सा बन गई हैं। वह भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्स में भर्ती हो चुकी हैं। इस खबर के सामने आने के बाद कई चाहने वाले और सेलेब्स रवि किशन को बधाई दे रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी एक स्टार किड के रियल हीरो बनने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।

गणतंत्र दिवस परेड के समय एक्टर ने कही थी ये बात

दरअसल अग्निपथ योजना भारतीय नागरिकों के लिए एक सेना भर्ती कार्यक्रम है। जानकारी के मुताबिक इस योजना का उद्देश्य सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए कर्मियों की भर्ती करना है और युवाओं को 4 साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देती है। इस साल 2023 की शुरुआत में रवि किशन ने अपनी बेटी के डिफेंस फोर्स में भर्ती होने की इच्छा जाहिर की थी। जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड के समय एक्टर ने कहा था कि इशिता दिल्ली निदेशालय की सेवन गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं, जो उस दिन परेड में भी शामिल हुई था।

Ravi Kishan:अग्निवीर बन डिफेंस फोर्स में शामिल हुईं रवि किशन की बेटी इशिता,  लोग बोले- स्टारकिड बनीं रियल हीरो - Ravi Kishan Daughter Ishita Shukla  Joins Defence Forces As ...

अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने बेटी इशिता की इस उपलब्धि को लेकर ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की है। बता दें कि इशिता किशन करीब 21 साल की हैं। इतना ही नहीं इशिता एनसीसी में कैडेट रह चुकी हैं। साथ ही इशिता को साल 2022 में एनसीसी के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया था, वहीं कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बेस्ट कैडेट का अवार्ड भी दिया था।

Ravi Kishan Daughter Ishita shukla Joins Defence Forces as agniveer agnipath scheme up bjp mp shares happiness

इशिता की तारीफ कर रहे है लोग

‘स्टार किड’ होने के बावजूद अपने लिए एक अलग करियर का रास्ता चुनने के लिए नेटिजन्स इशिता किशन की काफी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा कि भगवान का शुक्र है, कम से कम कुछ अभिनेताओं के बच्चों में अभी भी अभिनय या फिल्म उद्योग में आगे न बढ़ने की समझ है। उन्हें सभी को शुभकामनाएं। आर माधवन का बेटा भी बेहद होशियार है और माधुरी दीक्षित का बेटा भी। वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि मुझे लगता है कि वह पहले राजनेता हैं, जिनकी बेटी रक्षा बल में शामिल होकर देश की सेवा करेंगी। भारत बदल रहा है। एक और यूजर ने कहा कि आखिरकार राजनेता के बच्चों को पहली बार डिफेंस में जाते हुए देख रहा हूं।

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन