मुंबई: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन, एक वक्त पहले साउथ फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुके है और अब राजनीति में भी राज कर रहे हैं. यूपी के जौनपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले मशहूर एक्टर रवि किशन का जन्म 17 जुलाई साल 1969 के दिन हुआ था. बताया जाता है कि रवि […]
मुंबई: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन, एक वक्त पहले साउथ फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुके है और अब राजनीति में भी राज कर रहे हैं. यूपी के जौनपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले मशहूर एक्टर रवि किशन का जन्म 17 जुलाई साल 1969 के दिन हुआ था. बताया जाता है कि रवि किशन बचपन से ही एक्टिंग करना चाहते थे. जन्मदिन स्पेशल में हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बता रहे हैं-
दरअसल आज के समय में रवि किशन को भोजपुरी सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाता है, लेकिन एक्टर के लिए ऐसे हालात हमेशा से नहीं थे. बता दें कि रवि किशन के पिता पंडित श्यामा नारायण शुक्ला को उनका एक्टिंग करना बिल्कुल पसंद नहीं था. कहा जाता है कि जब रवि किशन ने अपने पिता को मन की बात बताई थी, तब उन्हें बेल्ट से काफी पीटा गया था. वहीं एक बार जब रवि किशन बहुत छोटे थे, तब उन्हें रामलीला में सीता का रोल मिला था. रवि किशन ने खुशी-खुशी इस किरदार को निभाया तो घर पर उनको इसके लिए पिटाई हुई थी.
बता दें कि रवि किशन ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल हेलो इंस्पेक्टर से की थी. फिर बाद में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम ने तो रवि की किस्मत बदल दी. जल्द ही उन्होंने भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में एंट्री ली और पंडित जी बताई न बियाह कब होई फिल्म में काम किया. इस फिल्म ने तकरीबन 12 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद रवि किशन ने फिर दुबारा पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. फिर देखते ही देखते रवि किशन ने राजनीती में भी कदम रख दिया और आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है.