Inkhabar logo
Google News
रवि किशन को बड़ी राहत, शिनोवा की DNA टेस्ट की मांग कोर्ट ने किया खारिज

रवि किशन को बड़ी राहत, शिनोवा की DNA टेस्ट की मांग कोर्ट ने किया खारिज

मुंबई: मुंबई की एक अदालत से भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट और अभिनेता रवि किशन को राहत मिली है. दरअसल कोर्ट ने शुक्रवार, 26 अप्रैल को एक महिला की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने पूर्व सासंद रवि किशन के डीएनए टेस्ट की मांग की थी. याचिका में दावा किया गया था कि रवि किशन उसके जैविक पिता (बायोलॉजिकल फादर) हैं.

अदालत ने कहा?

कोर्ट का निर्णय मुंबई निवासी अपर्णा सोनी के उस दावे के एक हफ्ते बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि रवि किशन ने उनकी बेटी शिनोवा को जन्म दिया है. वहीं आज हुई सुनवाई के दौरान मुंबई के डिंडोशी सेशन कोर्ट (Dindoshi Sessions Court) ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा कोई मामला नहीं है जो बताता हो कि अपर्णा सोनी और रवि किशन के बीच कोई रिलेशनशिप था.

रवि किशन को बताया बायोलॉजिकल फादर

गुरुवार, 25 अप्रैल को कोर्ट में, शिनोवा ने दावा किया कि हालांकि वह एक्टर को “चाचू” (चाचा) कहती है, लेकिन वह वास्तव में उसके जैविक पिता हैं. वहीं मामले में, सांसद रवि किशन की ओर से पेश वकील अमीत मेहता ने दलील दी थी कि एक्टर और अपर्णा सोनी के बीच कोई रिलेशनशिप नहीं था. हालांकि मेहता ने स्वीकार किया कि रविकिशन, अपर्णा सोनी को जानते थे, लेकिन केवल बेस्ट फ्रेंड के रूप में क्योंकि वे दोनों फिल्म इंडस्ट्री में साथ काम कर चुके हैं. वकील ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों कभी रिलेशनशिप में नहीं थे.

दर्ज कराई गई एफआईआर

रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने लखनऊ में शिनोवा और अपर्णा सोनी और के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस ने छह लोगों अपर्णा सोनी, बेटी शिनोवा, बेटे सौनक सोनी, उनके पति राजेश सोनी, एक पत्रकार खुर्शीद खान जो एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं और समाजवादी पार्टी के नेता विवेक कुमार पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें-

Urfi Javed: टॉयलेट पेपर… को कपड़े बनाकर पहना, उर्फी जावेद को पीछे छोड़ा कौन है ये एक्ट्रेस

Tags

Bhojpuri ActorinkhabarKunal KohliRavi KishanRavi Kishan gets relief from DNA testRavi Kishan gets relief from Mumbai courtShinovaShinova Soniबीजेपी कैंडिडेट रवि किशन को डीएनए टेस्ट से राहतमुंबई कोर्ट से रवि किशन को राहतरवि किशनरवि किशन को डीएनए टेस्ट में राहत
विज्ञापन