बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन और अंजना सिंह की आने फिल्म ‘सनकी दरोगा’ का नया गाना इंटरनेट पर सनसनी फैला रहा है. ये गाना जब से रिलीज हुआ है तब से लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में रवि किशन और अंजना सिंह जमकर ठुमके लगा रहे हैं. गाने का टाइटल ”ऐ धनिया’ है जिसमें ऑनस्क्रीन जोड़े का मजाकिया अंदाज दिखाया गया है. बता दें कि इस गाने को अल्का झा और विकास पांडे ने गाया है और श्याम देहाती ने इसे कम्पोज किया है.
फिल्म में रवि किशन और अंजना सिंह एक दूसरे को छिढ़ा चिढ़ाकर मस्ती करते दिख रहे हैं. सनकी दारोग, रवि किशन के होम प्रोडक्शन की फिल्म है जो एक वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है. फिल्म को सैफ किदवई ने निर्देशित किया है।
फिल्म में रवि किशन ने आईपीएस अधिकारी रघुराज प्रताप सिंह का रोल प्ले किया है. भोजपुरी डीवा अंजना सिंह को उनके साथ फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस रखा गया है. बता दें कि ट्रेलर को देखर ऐसा लग रहा है जैसे रवि किशन ने फिल्म में डबल रोल प्ले किया हो. हालांकि ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. फिहाल आप ये मजेदार गाना सुनिए-
ठुमके छोड़ सपना चौधरी ने थामी गाड़ी की स्टेयरिंग, सड़क पर संगीत का लुफ्त उठाते निकली सवारी
ठुमके छोड़ सपना चौधरी ने थामी गाड़ी की स्टेयरिंग, सड़क पर संगीत का लुफ्त उठाते निकली सवारी
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…