Advertisement

रवि किशन और अंजना सिंह की फिल्म ‘सनकी दरोगा’ का ये गाना इंटरनेट पर मचा रहा है तहलका

भोजपुरी एक्टर रवि किशन और अंजना सिंह की आने फिल्म 'सनकी दरोगा' का नया गाना इंटरनेट पर सनसनी फैला रहा है. इस गाने में रवि किशन और अंजना सिंह जमकर ठुमके लगा रहे हैं.

Advertisement
रवि किशन और अंजना सिंह की फिल्म ‘सनकी दरोगा’ का ये गाना इंटरनेट पर मचा रहा है तहलका
  • September 20, 2018 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन और अंजना सिंह की आने फिल्म ‘सनकी दरोगा’ का नया गाना इंटरनेट पर सनसनी फैला रहा है. ये गाना जब से रिलीज हुआ है तब से लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में रवि किशन और अंजना सिंह जमकर ठुमके लगा रहे हैं. गाने का टाइटल ”ऐ धनिया’ है जिसमें ऑनस्क्रीन जोड़े का मजाकिया अंदाज दिखाया गया है. बता दें कि इस गाने को अल्का झा और विकास पांडे ने गाया है और श्याम देहाती ने इसे कम्पोज किया है.

फिल्म में रवि किशन और अंजना सिंह एक दूसरे को छिढ़ा चिढ़ाकर मस्ती करते दिख रहे हैं. सनकी दारोग, रवि किशन के होम प्रोडक्शन की फिल्म है जो एक वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है. फिल्म को सैफ किदवई ने निर्देशित किया है।

फिल्म में रवि किशन ने आईपीएस अधिकारी रघुराज प्रताप सिंह का रोल प्ले किया है. भोजपुरी डीवा अंजना सिंह को उनके साथ फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस रखा गया है. बता दें कि ट्रेलर को देखर ऐसा लग रहा है जैसे रवि किशन ने फिल्म में डबल रोल प्ले किया हो. हालांकि ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. फिहाल आप ये मजेदार गाना सुनिए-

ठुमके छोड़ सपना चौधरी ने थामी गाड़ी की स्टेयरिंग, सड़क पर संगीत का लुफ्त उठाते निकली सवारी

ठुमके छोड़ सपना चौधरी ने थामी गाड़ी की स्टेयरिंग, सड़क पर संगीत का लुफ्त उठाते निकली सवारी

https://www.youtube.com/watch?v=P-cxOoWnWUg

Tags

Advertisement