नई दिल्ली : बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. रवीना अक्सर अपने फोटो और वीडियो के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन अब उनका एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.यह एक वीडियो है जिसमें अभिनेत्री क्लब महिंद्रा के बारे […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. रवीना अक्सर अपने फोटो और वीडियो के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन अब उनका एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.यह एक वीडियो है जिसमें अभिनेत्री क्लब महिंद्रा के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो को देखने के बाद खुद आनंद महिंद्रा ने खुद इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
I’m embarrassed to admit that I haven’t been able to visit more than 10% of our resorts. But OK @TandonRaveena you’ve convinced me…I’m packing my bags… pic.twitter.com/oNwM8ffjHi
— anand mahindra (@anandmahindra) August 29, 2022
विज्ञापन में रवीना, क्लब महिंद्रा की मेंबरशिप लेने और रिजॉर्ट्स के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो को आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है. वीडियो को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मुझे ये मानते हुए शर्म आ रही है कि मैंने भी हमारे 10% से ज्यादा रिजॉर्ट नहीं घूमे हैं. लेकिन रवीना टंडन आपने मुझे मना लिया है. मैं अपने बैग पैक कर रहा हूं.’ इतना ही नहीं इसका जवाब भी अभिनेत्री देती हैं. रवीना टंडन ने ट्वीट किया, ‘सर मैं भी. मेंबर बन रही हूं और एक नई थार भी खरीद रही हूं. मैंने महिंद्रा जीप को चलाकर ही ड्राइविंग सीखी थी और यही कॉलेज में मेरी पहली गाड़ी भी थी. और मैं इसी को आगे बढ़ाने वाली हूं.’
बता दें, हाल ही में अभिनेत्री का पिंक रंग का फ्यूजन आउटफिट काफी चर्चा में आया था. इसके अलावा वह अपनी टीम के साथ मध्यप्रदेश के पेंच फॉरेस्ट में छुट्टियां बिताने भी गई थीं. जहां से उन्हें सफारी और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करते देखा गया था. रवीना ने हाल ही में एक तेंदुए की फोटो को शेयर भी किया था. वर्कफ़्रंट की बात करें तो रवीना टंडन हाल ही में पैन इंडियन फिल्म KGF 2 में नज़र आई थीं. रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में उन्होंने प्रधानमंत्री रामिका सेन का किरदार निभाया था. फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी.
IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का
IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई