Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Raveena Tandon reaction on tip-tip barsa paani remake: टिप-टिप बरसा पानी के रीमेक को देख रवीना टंडन ने दिया ये रिएक्शन

Raveena Tandon reaction on tip-tip barsa paani remake: टिप-टिप बरसा पानी के रीमेक को देख रवीना टंडन ने दिया ये रिएक्शन

मुंबई. अक्षय कुमार की फ़िल्म सूर्यवंशी रिलीज़ हो गई है, रिलीज़ के साथ ही यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. इस फ़िल्म में सालों बाद अक्षय और कटरीना की जोड़ी देखने को मिल रही है. इनके फैंस इस जोड़ी को देखने को लिए काफ़ी एक्साइटेड हैं, एक ओर जहां ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस […]

Advertisement
Raveena Tandon reaction on tip-tip barsa paani remake
  • November 8, 2021 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. अक्षय कुमार की फ़िल्म सूर्यवंशी रिलीज़ हो गई है, रिलीज़ के साथ ही यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. इस फ़िल्म में सालों बाद अक्षय और कटरीना की जोड़ी देखने को मिल रही है. इनके फैंस इस जोड़ी को देखने को लिए काफ़ी एक्साइटेड हैं, एक ओर जहां ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है वहीं दूसरी ओर फिल्म का गाना टिप-टिप बरसा पानी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने पर अब अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपना रिएक्शन ( Raveena Tandon reaction on tip-tip barsa paani remake ) दिया है.

गाना देखने पर क्या बोलीं रवीना टंडन

इन दिनों अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, यह फिल्म थिएटर्स में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में मोहरा फिल्म का गाना ‘टिप-टिप बरसा पानी’ भी है. फिल्म में इस गाने का रीमेक किया गया है, इसमें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ ने जबरदस्त परफॉर्म किया है लेकिन फिर भी दर्शक इस गाने के पुराने वर्ज़न को नहीं भूल पाए हैं. अब इस गाने पर अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपना रिएक्शन दिया है.

एक इंटरव्यू के दौरान फराह खान ने बताया कि गाने को देखने के बाद रवीना टंडन ने उन्हें फोन कर कहा था, ‘रवीना टंडन पहली थीं, जिन्होंने गाना देखने के बाद मुझे कॉल किया. उन्होंने कहा कि गाना काफी शानदार है. कटरीना भी इसमें बहुत अच्छी लग रही हैं. यहां तक कि मनीष मल्होत्रा ने भी कहा था कि हमें ऑरिजनल सॉन्ग के साथ ही जाना चाहिए. उन्होंने कटरीना को इतना खूबसूरत दिखाया है. मुझे नहीं लगता कि कटरीना के कोई इस गाने के साथ न्याय कर सकता था.’

नए और पुराने गाने के कम्पैरिज़न पर क्या बोली फराह खान

सूर्यवंशी फिल्म का गाना टिप टिप बरसा पानी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने को फैंस उतना पसंद नहीं कर रहे हैं, फैंस का कहना है कि ऑरिजिनल गाना ज्यादा बेहतर था. फैंस के इस कम्पैरिज़न पर अब कोरियोग्राफर फराह खान ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि, ‘मैं ये कहना चाहती हूं कि इसे पसंद ना करने और उसे पसंद करना आप क्यों चाहते हो. आपको एक की कीमत पर दो मिल रहे हैं.’

यह भी पढ़ें :

BJP Protest in West Bengal over Price hike: पेट्रोल डीज़ल के दामों में कटौती को लेकर बीजेपी का बंगाल में प्रदर्शन

Mayawati’s allegation, SP disrespected saints and gurus of Dalit and backward: मायावती का आरोप, सपा ने दलित व पिछड़ों के संतों व गुरुओं का किया तिरस्कार

 

Tags

Advertisement