Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Raveena Tandon Latest Photo: रवीना टंडन ने मनाया सुपर संडे, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Raveena Tandon Latest Photo: रवीना टंडन ने मनाया सुपर संडे, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Raveena Tandon Latest Photo: बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा रवीना टंडन भले ही फिल्में से इन दिनों दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर वह हमेशा अपनी उपस्थिति का एहसास कराती हैं. संडे का दिन रवीना के लिए खास रहा. इस दिन उन्होंने फिल्म देखी और अपने पालतू जानवर के साथ समय बिताया. इसके अलावा रवीना सोशल मडिया पर अपनी आकर्षक फोटो और वीडिया भी शेयर करती हैं.

Advertisement
Raveena Tandon Latest Photo: Actress Raveena Tandon celebrate super sunday with watching movie, photo viral on social media
  • December 24, 2018 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बालीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री की चुलबुली और हॉट एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन लेकिन सोशल मीडिया पर वह हमेशा उपस्थिति रहती हैं. रवीना टंडन सोशल मीडिया को जरिए अपनी हर एक्टिविटी की फैन्स के साथ साझा करती हैं. वह सोशल मीडिया मीडिया पर अपनी बोल्ड. हॉट और सेक्सी तस्वीरें शेयर का फैन्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती हैं. उनके फोटो और वीडियो को फैन्स जी भर कर देखते हैं. रविवार को रवीना टंडन ने जमकर मस्ती की. उन्होंने इन तस्वीरों फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर साझा किया है.

रवीना टंडन ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर रविवार को कई फोटो शेयर की. रविवार का दिन रवीना के लिए खास रहा. इस दिन रवीना टंडन फिल्म देखने गईं और जमकर मस्ती की. उन्होंने थियेटर में फिल देखते वक्त की फोटो भी शेयर की है. इसके अलावा जिस फिल्म को उन्होंने देखा उसका पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस सबके बावजूद रवीना ने एक और फोटो शेयर की है जिसमें वह अपने पेट (पालतू जानवर) के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में रवीना अपने पालतू साथ लेटी नजर आ रही हैं और वह उसे अपनी गोद में लिए हुए हैं. रवीना ने इस दौरान ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है.

https://www.instagram.com/p/BrvN792n__i/

https://www.instagram.com/p/BrvpQJeHC–/

https://www.instagram.com/p/BrvIOSxnnVZ/

https://www.instagram.com/p/Bruc5EBHgEs/

आपको बता दें कि रवीना टंडन किसी मौके को हाथ से जाने नहीं देती हैं. हाल ही में वह साइना नेहवाल और पी कश्यप के साथ फिल्म बड़े मिया और छोटे मियां के गाने किसी डिस्को में जाएं पर ठुमके लगाते नजर आई थीं. रवीना अपनी फिटनेस के प्रति काफी सजग रहती हैं. वह भले ही 44 साल की हो गई हों लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर नहीं लगता कि वह इतने साल की हैं. फैन्स रवीना टंडन के रूपहले पर्दे पर वापसी का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. रवीना टंडन आखिरी बार साल 2017 में फिल्म शब में सिल्वर पर्दे पर नजर आई थीं.

Raveena Tandon Dance Video: रवीना टंडन ने बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप के साथ किसी डिस्को में जाएं गाने पर लगाए ठुमके

Raveena Tandon Hot Photo: रवीना टंडन के इस फोटो को देखकर आप भी हो जाएंगे उनके जबरा फैन

Tags

Advertisement