बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. स्टारर कन्नड यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 देशभर में काफी पसंद की गई थी. इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा खासा कलैक्शन बनाते हुए कई रिकॉर्डस भी तोड़े थे. वहीं अब इस फिल्म के चैप्टर 2 पर काम चल रहा है. वहीं इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐसा बताया जा कहा है कि फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला लिया है कि फिल्म में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को कास्ट किया है. साथ ही मेकर्स का कहना है कि उनकी नजर में रवीना टंडन इस किरदार के लिए एक दम सटीक हैं.
इसके साथ ही खबर है कि इस फिल्म पर काम मार्च में शुरू किया जाएगा. साथ ही बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर्स इस फिल्म के चैप्टर 1 के मुकाबले उसके चैप्टर 2 कई मामले में बड़ा और बेहतर बनाना चहाते हैं. इसके लिए फिल्म मेकर्स फिल्म पर काफी बड़ी संख्या में अमाउंट खर्च करने को भी तैयार हैं. वहीं इस फिल्म के चैप्टर 2 को प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं. ये ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में कन्नड़ एक्टर यश के साथ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं.
यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 शाहरूख खान की फिल्न जीरो के साथ रिलीज की गई थी, जिसको हिंदी सिनेमा भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. वहीं शाहरुख खान की फिल्म जीरो ने बॉक्सऑफिस पर काफी मार खआई थी. लेकिन वहीं केजीएफ ने बॉक्सऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई की थी. इसके बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि केजीएफ के चैप्टर 1 के बाद से ही चैप्टर 2 के लिए फैन्स कितने उत्साहित होंगे.
इसके साथ ही बता दें कि सामने आ रही खबरों की माने तो बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के अलावा संजय दत्त भी इस फिल्म का एक अहम हिस्सा होंगे. फिलहाल फिल्म के मेकर्स नेअभी संजय दत्त के नाम पर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि फिल्म मेकर्स फिल्म में संजय दत्त के नाम को लेकर भी जल्द घोषणा कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…