नई दिल्ली : बिहार से मुंबई तक का सफर तय करने वाली रतन राजपूत का जीवन इतना भी आसान नहीं रहा. इन दिनों वह एक्टिंग छोड़ कर गांव की सैर कर रही हैं. अभिनेत्री ने इस दौरान न सिर्फ सैर की बल्कि वीडियो के जरिए अपने फैंस को भी गाँव की सैर करवाई है. इन दिनों रतन के इन वीडियोज़ को देख कर उनके फैंस के मन में सवाल भी उठ रहे हैं कि शहर की ज़िन्दगी छोड़ अभिनेत्री आखिर गांव में क्यों बस गईं हैं.
फैंस उनके काम पर भी सवाल उठा रहे हैं. लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या रतन राजपूत ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया? लोग पूछ रहे हैं कि क्या अब रतन जिंदगीभर कुंवारी रहने वाली हैं? साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर भी सवाल सामने आ रहे हैं. आपको बता दें फिक्र करने की कोई बात नहीं है. अभी भी रतन ने इंडस्ट्री को अलविदा नहीं कहा है और ना ही जिंदगीभर कुंवारे रहने का प्लान है. रतन की मानें तो उन्हें बस लाइफ में एक अच्छे प्रोजेक्ट और हमसफर की तलाश है. उस समय तक वह अपने जीवन को खुलकर जी रही हैं. रतन का खेती और खेतों से भी लगाव है पर वह अपने करियर के साथ बनी रहेंगी.
अगर आप रतन के बारे में गूगल सर्च करें तो आपको अभिनेत्री और उनके परिवार से जुड़ी कई जानकारी मिल जाएगी. रतन के पिछले इंटरव्यू में भी वह इन बातों का ज़िक्र कर चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि उनके परिवार में 6 बहनें और एक छोटा भाई है जिसके पैदा होने पर पूरे गाँव में जश्न हुआ था. ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार जैसे राज्य में लोगों का झुकाव लड़कों के लिए अधिक होता है. इन दिनों तो रतन ने अपने परिवार का ज़िक्र नहीं किया लेकिन महामारी और लॉकडाउन के समय उन्होंने अपने फैंस को अपनी मां, भाभी कनक, उनकी भतीजी मोही और बड़ी बहन किरण से जरूर मिलवाया था. बता दें, उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनके बिना भी वह अपने परिवार की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
नई दिल्ली: मुस्लिम धर्म में सूअर का मांस खाना हराम माना जाता है। यह धारणा…
नई दिल्ली: फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ…
नई दिल्ली: अगर आप टीवी और डांस रियलिटी शो के शौकीन है तो आप इस…
पोर्न इंडस्ट्री युवाओं को अपनी ओर बहुत जल्दी आकर्षित करती है। इससे मिलने वाले पैसे…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह…
नई दिल्ली: लेमन टी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद मानी जाती है, खासतौर पर जब इसे…