Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 6 बहनें और 1 भाई वाले परिवार से है अभिनेत्री रतन, एक्टिंग छोड़ करेंगी खेती?

6 बहनें और 1 भाई वाले परिवार से है अभिनेत्री रतन, एक्टिंग छोड़ करेंगी खेती?

नई दिल्ली : बिहार से मुंबई तक का सफर तय करने वाली रतन राजपूत का जीवन इतना भी आसान नहीं रहा. इन दिनों वह एक्टिंग छोड़ कर गांव की सैर कर रही हैं. अभिनेत्री ने इस दौरान न सिर्फ सैर की बल्कि वीडियो के जरिए अपने फैंस को भी गाँव की सैर करवाई है. इन […]

Advertisement
  • July 13, 2022 9:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बिहार से मुंबई तक का सफर तय करने वाली रतन राजपूत का जीवन इतना भी आसान नहीं रहा. इन दिनों वह एक्टिंग छोड़ कर गांव की सैर कर रही हैं. अभिनेत्री ने इस दौरान न सिर्फ सैर की बल्कि वीडियो के जरिए अपने फैंस को भी गाँव की सैर करवाई है. इन दिनों रतन के इन वीडियोज़ को देख कर उनके फैंस के मन में सवाल भी उठ रहे हैं कि शहर की ज़िन्दगी छोड़ अभिनेत्री आखिर गांव में क्यों बस गईं हैं.

रतन ने एक्टिंग छोड़ दी?

फैंस उनके काम पर भी सवाल उठा रहे हैं. लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या रतन राजपूत ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया? लोग पूछ रहे हैं कि क्या अब रतन जिंदगीभर कुंवारी रहने वाली हैं? साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर भी सवाल सामने आ रहे हैं. आपको बता दें फिक्र करने की कोई बात नहीं है. अभी भी रतन ने इंडस्ट्री को अलविदा नहीं कहा है और ना ही जिंदगीभर कुंवारे रहने का प्लान है. रतन की मानें तो उन्हें बस लाइफ में एक अच्छे प्रोजेक्ट और हमसफर की तलाश है. उस समय तक वह अपने जीवन को खुलकर जी रही हैं. रतन का खेती और खेतों से भी लगाव है पर वह अपने करियर के साथ बनी रहेंगी.

पिता के बिना निभा रही जिम्मेदारियां

अगर आप रतन के बारे में गूगल सर्च करें तो आपको अभिनेत्री और उनके परिवार से जुड़ी कई जानकारी मिल जाएगी. रतन के पिछले इंटरव्यू में भी वह इन बातों का ज़िक्र कर चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि उनके परिवार में 6 बहनें और एक छोटा भाई है जिसके पैदा होने पर पूरे गाँव में जश्न हुआ था. ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार जैसे राज्य में लोगों का झुकाव लड़कों के लिए अधिक होता है. इन दिनों तो रतन ने अपने परिवार का ज़िक्र नहीं किया लेकिन महामारी और लॉकडाउन के समय उन्होंने अपने फैंस को अपनी मां, भाभी कनक, उनकी भतीजी मोही और बड़ी बहन किरण से जरूर मिलवाया था. बता दें, उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनके बिना भी वह अपने परिवार की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement