मुंबई: साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म मिशन मजनू को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। आए दिन अभिनेत्री की वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। अब जो वीडियो रश्मिका का वायरल हो रहा है उसमें वो मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। इस दौरान अभिनेत्री की ये वीडियो खूब […]
मुंबई: साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म मिशन मजनू को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। आए दिन अभिनेत्री की वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। अब जो वीडियो रश्मिका का वायरल हो रहा है उसमें वो मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। इस दौरान अभिनेत्री की ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रही है।
सोशल मीडिया पर रश्मिका का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने पैपराजी के सामने जमकर पोज भी दिए साथ ही उन्होंने फैंस के साथ फोटो भी खींचवाई। इस दौरान अभिनेत्री ने ब्लेक मास्क पहना हुआ है। सोशल मीडिया पर फैंस अभिनेत्री के इस जेस्चर की खूब तारीफ़ कर रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू का जबरदस्त टीजर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है। फिल्म 20 जनवरी 2023 के दिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। बता दें कि इस फिल्म में सिद्धार्थ पहली बार एक स्पाई का किरदार में नजर आएँगे। जिसके लिए वो बेहद उत्सुक भी हैं। यह फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है, ऐसे में सिद्धार्थ को भारतीय एजेंट के किरदार में देखना शानदार होगा। वहीं रश्मिका मंदाना भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखेंगी। टीज़र के एक सीन में एक्ट्रेस वेडिंग आउटफिट में दिखीं। वहीं आपको बता दें, ये अभिनेत्री की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है इससे पहले वो गुडबाय में नजर आई थी।
इस फिल्म में सिद्धार्थ- रश्मिका के अलावा कुमुद मिश्रा, परमीत सेठी, शारिब हाशमी, मीर सरवर और जाकिर हुसैन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दर्शक भी इस फिल्म को देखने के बेताब है। वहीं रश्मिका और सिद्धार्थ की जोड़ी देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव