मुंबई: रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए गुड न्यूज़ है। पुष्पा- द राइज के बाद हिंदी दर्शक उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देख सकते हैं। सीता रामम अब हिंदी में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसमें रश्मिका मंदाना एक खास किरदार में नजर आ रही है। फिल्म में दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर लीड रोल में दिखेंगे। मूल रूप से तेलुगु में बनी ये फिल्म 5 अगस्त को तमिल और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
सीता रामम हिंदी भाषा में 2 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हनु राघवपुड़ी के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक प्रेम कहानी है, जो युद्ध की पृष्ठभूमि में दर्शायी गयी है। फिल्म जंग पर मानवता की जीत का मैसेज देती है। फिल्म के निर्माता डॉ. जयंतीलाल गाडा फिल्म को हिंदी में लेकर आ रहे हैं।
सीता रामम में दुलकर सलमान लेफ्टिनेंट राम के किरदार में नजर आ रहे हैं। मृणाल ठाकुर ने सीता महालक्ष्मी और रश्मिका ने आफरीन नाम के किरदार में नजर आएंगी। कहानी का कालखंड साठ से अस्सी के दशक का सफर करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने 65 करोड़ की कमाई की थी।
रश्मिका मंदाना का नाम हिंदी दर्शकों के बीच नया नहीं है, मगर सिनेमा के जरिए उनका पहला परिचय पुष्पा- द राइज ही है, जो पिछले साल दिसम्बर में रिलीज हुई थी और बड़े पैमाने पर कामयाब रही। अल्लू अर्जुन और रश्मिका दोनों की यह पहली पैन इंडिया फिल्म थी, जिसे हिंदी बेल्ट में भी जोरदार रिस्पॉन्स मिला और फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही 100 करोड़ का कलेक्शन किया था।
सीता रामम, रश्मिका की दूसरी फिल्म है, जो हिंदी भाषा में रिलीज होगी। वैसे आने वाले समय में रश्मिका गुडबाय और मिशन मजनू जैसी हिंदी फिल्मों में भी दिखेंगी। दुलकर सलमान की बात करें तो हाल ही में उनकी तीसरी हिंदी फिल्म चुप- रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। दुलकर ने 2018 में आयी कारवां से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके बाद सोनम कपूर के साथ वो जोया फैक्टर में भी नजर आए थे।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि सभी लोगों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने की वजह…