नई दिल्लीः साउथ सिनेमा के बाद बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के सोशल मीडिया पर कई फैंस हैं। फिल्म “एनिमल” के बाद अभिनेत्री के दिमाग में और भी बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा ये एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ में भी खूब सुर्खियां बटोर चुकीं हैं. इसी बीच रश्मिका को लेकर एक अहम खबर सामने आई है।
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि हाल ही में एक दुर्घटना में उनकी जान बाल-बाल बची। वह मौत के मुंह से निकल कर आईं हैं। एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है.
अभिनेत्री जिस फ्लाइट में थीं, उसकी आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान रश्मिका ने अपनी सीट पर बैठे हुए अपनी एक फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इसे शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा, ”सिर्फ एक अपडेट कि हम इस तरह मौत से बच गए.” फोटो में उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा दास भी नजर आ रही हैं.
बता दें कि रश्मिका की फ्लाइट मुंबई से हैदराबाद के लिए थी। आपातकालीन लैंडिंग के कारण फ्लाइट 30 मिनट बाद मुंबई लौट आई। इसकी वजह तकनीकी खराबी है. हालांकि इस घटना में जान जोखिम में जरूर पड़ी, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित वापस लौट आए।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…