Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रश्मिका मंदाना को लगी चोट, सलमान खान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग पर लगा ब्रेक

रश्मिका मंदाना को लगी चोट, सलमान खान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग पर लगा ब्रेक

फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है. कहा जा रहा है कि रश्मिका मंदाना को चोट लग गई हैं और इस वजह से 'सिकंदर' की शूटिंग पर ब्रेक लगा दी हैं.

Advertisement
  • January 10, 2025 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

नई दिल्ली: पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ काम कर रही हैं. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है. कहा जा रहा है कि रश्मिका मंदाना को चोट लग गई हैं और इस वजह से ‘सिकंदर’ की शूटिंग पर ब्रेक लगा दी हैं.

रश्मिका को कैसे लगी चोट?

रश्मिका मंदाना की चोट की खबर उनके फैंस को भी डरा सकती है. रश्मिका को क्या हुआ है और उन्हें ये चोट कैसे लगी? आइए जानें. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि रश्मिका मंदाना आज यानी 10 जनवरी से सलमान के साथ फिल्म सिकंदर का आखिरी शेड्यूल शुरू करने की तैयारी कर रही थीं. लेकिन शूटिंग शुरू होने से पहले ही एक्ट्रेस जिम में उन्हें चोट लग गई है. एक्ट्रेस के चोट होने के बाद फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है. मीडिया के मुताबिक पता चला की वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं जल्द ही सेट पर वापसी कर सकती हैं. बता दें, यह फिल्म मार्च महीने में रिलीज होनी है, लेकिन अभी तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई है. हालांकि, मेकर्स को भरोसा है कि वे समय पर शूटिंग पूरी कर पाएंगे.

जल्द शुरू करेंगी शूटिंग

वहीं अब फैंस को इस बात से राहत महसूस होगी कि रश्मिका मंदाना को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. जिम में उन्हें चोट लग गई जिसके बाद वह सलाह का पालन कर रही हैं और आराम कर रही हैं. आराम करने के बाद एक्ट्रेस ठीक हो जाएंगी और एक बार फिर दमदार वापसी करेंगी. हर कोई उन्हें अगली बॉलीवुड फिल्म में देखने के लिए उत्साहित है. ‘एनिमल’ और ‘पुष्पा’ फ्रेंचाइजी के मौजूदा कलेक्शन को मिलाकर कुल 3096 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देने वाली रश्मिका लगातार अपनी कड़ी मेहनत और सकारात्मकता से अपने प्रशंसकों को प्रेरित करती रही हैं. हिट फिल्मों की इस सीरीज ने उन्हें इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल कर दिया है.

Also read…

बेटे से मिलने को तरसते थे जावेद अख्तर, कई दिन पहले लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट, फरहान के पिता ने किया खुलासा

Advertisement