Advertisement

Rashmika Mandana Airport Look : रश्मिका का ये एयरपोर्ट लुक देख फैंस ने पूछा- पैंट पहनना भूल गई क्या?

Rashmika Mandana Airport Look नई दिल्ली, Rashmika Mandana Airport Look साउथ की हिट फिल्म पुष्पा के बाद रश्मिका मंदाना की पॉपुलैरिटी आसमान चढ़ रही है. फैंस उनकी हर एक झलक के लिए हमेशा से उत्सुक रहते हैं. पर अब उनके एक लुक को लेकर उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. रश्मिका मंदाना […]

Advertisement
Rashmika Mandana Airport Look : रश्मिका का ये एयरपोर्ट लुक देख फैंस ने पूछा- पैंट पहनना भूल गई क्या?
  • January 24, 2022 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Rashmika Mandana Airport Look

नई दिल्ली, Rashmika Mandana Airport Look साउथ की हिट फिल्म पुष्पा के बाद रश्मिका मंदाना की पॉपुलैरिटी आसमान चढ़ रही है. फैंस उनकी हर एक झलक के लिए हमेशा से उत्सुक रहते हैं. पर अब उनके एक लुक को लेकर उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है.

रश्मिका मंदाना फिल्म पुष्पा : द राइज़ को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनपर फैंस की नज़र बानी ही रहती है. लोग उनकी हर एक झलक के दीवाने है. लेकिन जहां प्रशंषक होते हैं वहां आलोचकों का होना भी ज़ाहिर है. इसी बीच उनका एक एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोर रहा है. वजह कई यूज़र्स के द्वारा उनकी ट्रोलिंग है.

शॉर्ट्स में नज़र आयीं एक्ट्रेस

बीते दिनों रश्मिका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. तभी से उनकी वीडियो वायरल हो रहे है. उन्होंने हुडी के साथ शॉर्ट्स पहने है. जिसमें वह हमेशा की तरह काफी अट्रैक्टिव दिख रहीं हैं. उनके इस पहनावे की कई लोग तारीफ़ कर रहे हैं. पर दूसरी तरफ कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें उनकी शॉर्ट्स के लिए ट्रोल भी किया.

लोग बोले पैंट पहनना भूली रश्मिका

रश्मिका का ये लुक है तो काफी दिलचस्प और ट्रेंडी, पर ऐसा सबको नहीं लगता. जनवरी की ठंड में शॉर्ट्स पहने जाने को लेकर एक यूज़र ने उन्हें बोल डाला की मैडम आपको ठंड नहीं लगती क्या? तो वहीँ हुड की लम्बाई को देखते हुए उनको फुटबॉल प्लेयर से कपड़े ही कर दिया. रश्मिका इन कपड़ो में लग तो खूबसूरत रहीं थी लेकिन कुछ फैंस ऐसा भी कहते नज़र आये की एक्ट्रेस अपनी पैंट घर पर ही भूल आयी हैं.

Bihar Tourism Minister’s son opens fire : बिहार के पर्यटन मंत्री के बेटे ने बगीचे में खेलने वाले बच्चों को भगाने के लिए की चलाई गोली, लड़का घायल

Akhilesh appeals to People : अखिलेश ने 26 जनवरी को अमर जवान ज्योति की ‘स्मृति’ में लोगों से ज्योति जलाने की अपील की

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement