Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 13 Contestant Rashami Desai Profile: सलमान खान के बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई की फुल प्रोफाइल, फोटोज और वीडियो

Bigg Boss 13 Contestant Rashami Desai Profile: सलमान खान के बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई की फुल प्रोफाइल, फोटोज और वीडियो

Bigg Boss 13 Contestants Rashami Desai Profile: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई का नाम बिग बॉस 13 के लिए फाइनल हो चुका है. बिग बॉस का 13वां सीजन 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई को कंटेस्टेंट के रूप में देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खास बात यह है कि रश्मि के साथ-साथ उनके बॉयफ्रेंड अरहान खान भी बिग बॉस 13 के घर पर शामिल हो रहे हैं. ऐसे में रश्मि और अरहान का रोमांस भी शो में देखने को मिलेगा. आज हम आपको बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई की फुल प्रोफाइल यानि बायोग्राफी बता रहे हैं.

Advertisement
Rashami Desai Bigg Boss 13 Contestant:
  • September 24, 2019 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई जल्द ही सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में शामिल होने वाली हैं. रश्मि देसाई के साथ बिग बॉस 13 के घर पर उनके बॉयफ्रेंड और डायमंड कारोबारी अरहान खान भी शामिल होंगे. दोनों कपल को शो में एक साथ देखना वाकई दिलचस्प होगा. हाल ही खबर यह भी थी कि रश्मि देसाई अपने बॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ बिग बॉस के घर पर ही शादी करेंगी, लेकिन उन्होंने इस बात को नकार दिया है. हालांकि अब  रश्मि देसाई का नाम बिग बॉस 13 के लिए पूरी तरह से फाइनल हो गया है. बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस को बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं. 

रश्मि देसाई ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कम उम्र में ही शुरू कर दी थी. उन्होंने कई टीवी शो और भोजपुरी फिल्मों में काम किया. लेकिन उनकी किस्मत छोटे पर्दे पर ही चमकी. रश्मि ने धारावाहिक उतरन में तपस्या की भूमिका मिभाई, जिसमें वह काफी पॉपुलर हुईं. इसके बाद उन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया.  रश्मि देसाई डांस रियलिटी शो नच बलिए 7 की भी विनर रह चुकीं है. नच बलिए में रश्मि देसाई अपने पति नंदिश संधु के साथ नजर आईं थी. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सका और  साल 2015 में उनका तलाक हो गया. 

https://www.instagram.com/p/B1f1l1qgi-n/?utm_source=ig_web_copy_link

नंदिश संघू से तलाक के बाद रश्मि देसाई एक बार फिर से प्यार में पड़ी और उन्हें अरहान खान से प्यार हो गया.  इनदिनों रश्मि देसाई अरहान खान को लेकर काफी चर्चा में है. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें लागातार सुर्खियों में बनी हुई है. अरहान  खान डायमंड कारोबारी थे ,जिसके बाद उन्होंने साउथ की फिल्मों में काम किया. रश्मि और अरहान का रोमांस अब बिग बॉस के घर पर देखा जा सकेगा. 

रश्मि देसाई जब करियर के शुरुआती दौर पर थीं तब, उन्होंने भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया. रश्मि ने बी ग्रेड की फिल्मों में भी काम किया.  रश्मि फिल्म ये लम्हें जादुई में कई हॉट सीन भी दे चुकी है.

https://www.instagram.com/p/BrEe45cAl_l/

https://www.instagram.com/p/BzxdP4cg8E3/

https://www.instagram.com/p/Bwqmnk8ATzM/

https://www.instagram.com/p/Bs20HDaAhwd/

https://youtu.be/xY-fwW0C1UE

https://www.instagram.com/p/BgNn3OsAuQF/?utm_source=ig_web_copy_link

Rashmi Desai On Bigg Boss 13 : बिग बॉस 13 के घर में ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान संग शादी को लेकर रश्मि देसाई ने दिया ये बड़ा बयान

Rashami Desai To Marry Arhaan Khan In Bigg Boss: मोनालिसा और सारा खान के बाद रश्मि देसाई भी बिग बॉस के घर में ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान से रचा सकती हैं शादी

Tags

Advertisement