मुंबई: बॉलीवुड फिल्म आज़ाद से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली राशा थडानी की फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन एक्ट्रेस किसी न किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने इस बात से पर्दा उठाया है कि वह सिनेमा जगत में किसे अपना गॉडफादर मानती हैं।

कौन है रक्षा थडानी के दिल के करीब

बता दें, ये व्यक्ती कोई और नहीं बल्कि मशहूर कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा हैं, जो उनके दिल के बेहद करीब हैं। राशा ने तमन्ना से हुई पहली मुलाकात का किस्सा साझा करते हुए बताया, “हम एक बर्थडे पार्टी में मिले थे, जहां एक सिंगर परफॉर्म कर रहा था और मैं स्टेज के नीचे डांस कर रही थी। तभी मेरी नजर तमन्ना पर पड़ी और हमने साथ में डांस करना शुरू कर दिया। तभी से हमारी दोस्ती गहरी हो गई।”

इसके बाद से तमन्ना और विजय, राशा की हर खुशी में शामिल रहते हैं। हाल ही में राशा के 20वें जन्मदिन पर तमन्ना भाटिया मौजूद थीं। इसके अलावा, होली पार्टी में भी तमन्ना और विजय वर्मा ने राशा के साथ रंगों का जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

फिल्मी दुनिया में बनाई पहचान

राशा थडानी अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। इस फिल्म में उनकी अभिनय क्षमता और डांसिंग स्किल्स की जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म का एक गाना भी सुपरहिट साबित हुआ, जिसमें उनके डांस मूव्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया। बता दें, राशा की मां रवीना टंडन 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में से एक रही हैं और कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। अब राशा भी अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बना रही हैं और 2 मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं।

ये भी पढ़ें: ऐसा होना मुश्किल है…सलमान-शाहरुख संग काम करने को लेकर ये क्या बोल गए आमिर खान?