मुंबई: आज शुक्रवार को एक नई फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस शुक्रवार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई है. ये फिल्म काफी खास है, क्योंकि करण जौहर ने 7 साल बाद डायरेक्शन में अपनी वापसी की है. जिसके लिए करण ने […]
मुंबई: आज शुक्रवार को एक नई फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस शुक्रवार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई है. ये फिल्म काफी खास है, क्योंकि करण जौहर ने 7 साल बाद डायरेक्शन में अपनी वापसी की है. जिसके लिए करण ने एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा को चुना है. वहीं बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शुमार रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को कास्ट किया. सितारों की फौज से सजी ये फिल्म आज थिएटर्स में एंट्री ले चुकी है.
गली बॉय में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुके रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी एक बार फिर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से लोगों का दिल जीत रही है. फिल्म का पहले दिन का फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की काफी प्रशंसा की है. इसके अलावा रणवीर और आलिया की केमिस्ट्री को भी बेहद पसंद किया है.
https://twitter.com/Sassymessy21/status/1684750916124303360?s=20
वहीं एक शख्स ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए लिखा कि ओल्ड बॉलीवुड युग मॉर्डन कॉन्सेप्ट के साथ वापस आ चुका है. क्या फिल्म है, करीब सभी मिक्स्ड फीलिंग्स का अमेजिंग एक्सपीरियंस. लेकिन कुछ लोगों ने फिल्म को एवरेज और काफी खराब भी कहा है.
Its interval of #RockyAurRaniKiiPremKahaani and i am already in love with @RanveerOfficial .
I came for Alia bhatt but Ranveer stealing the show !!
Alia you look Gorgeous 😍@aliaa08
Awesome Movie pic.twitter.com/0pB2rIJCGP
— 🌸 (@SimranKaur00000) July 28, 2023
With movies like #RockyAurRaniKiiPremKahaani and Satyaprem ki Katha trying but not able to give us good music with having only one good song each, being Tum kya Mile and Aaj ke baad.
Tu Jhooti Main Makkar still holds the best music album for a romantic movie of 2023 for me. pic.twitter.com/viTYMkMCBd— Apurb (@oops3o3) July 20, 2023
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में हम मिलते है ‘फिकर नॉट’ ऐटीट्यूड वाले दिल्ली के पंजाबी लड़के रॉकी रंधावा से, जिसकी लाइफ जिम, डिजाइनर कपड़े और प्रोटीन शेक के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं तो दूसरी ओर हैं स्मार्ट और इंटेलिजेंट रानी चटर्जी यानी आलिया भट्ट जो अपनी बेबाक रिपोर्टिंग के लिए काफी मशहूर हैं. वहीं अपने दादा यानी धर्मेंद्र और दादी यानी शबाना आजमी की अधूरी प्रेम कहानी को पूरा करने का प्रयास करते हुए रॉकी और रानी को एक दूसरे से प्यार हो जाता है, जो एक दूसरे से काफी अलग है. अब देखने ये है कि रॉकी और रानी अपने इस अनोखे रिश्ते के लिए परिवार वालों को मनाने में कामयाब होंगे या नहीं ये जानने के लिए आपको सिनेमाघर का रुख करना पड़ेगा.