Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • RARKPK BO Collection: रणवीर-आलिया की फिल्म का उम्मीद से कम कलेक्शन, जानें पहले दिन की कमाई

RARKPK BO Collection: रणवीर-आलिया की फिल्म का उम्मीद से कम कलेक्शन, जानें पहले दिन की कमाई

मुंबई: कल शुक्रवार को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म काफी खास है, क्योंकि करण जौहर ने 7 साल बाद डायरेक्शन में अपनी वापसी की है. जिसके लिए करण ने एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा को चुना. वहीं बॉलीवुड के टॉप […]

Advertisement
RARKPK BO Collection: रणवीर-आलिया की फिल्म का उम्मीद से कम कलेक्शन, जानें पहले दिन की कमाई
  • July 29, 2023 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: कल शुक्रवार को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म काफी खास है, क्योंकि करण जौहर ने 7 साल बाद डायरेक्शन में अपनी वापसी की है. जिसके लिए करण ने एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा को चुना. वहीं बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शुमार रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को कास्ट किया. सितारों की फौज से सजी ये फिल्म थिएटर्स में एंट्री ले चुकी है.

फिल्म ने पहले दिन की इतनी कमाई

निर्देशक करण जौहर ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. वहीं फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर पहले से ही काफी बज था. अब जब फिल्म आखिरकार थिएटर्स में पहुंच गई है तो इसे देखने के लिए पहले दिन लोगों की भीड़ उमड़ी. इसी के साथ फिल्म की शुरुआत ठीक-ठाक देखने को मिली. वहीं अब फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने अपने रिलीज के पहले दिन पर डबल डिजिट में कमाई की है. बता दें कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ने 11.50 करोड़ का बिजनेस किया है. लेकिन ऑफिशियल आंकड़े आने पर इनमें थोड़ा बहुत बदलाव भी हो सकता है.

फिल्म की कहानी

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में हम मिलते है ‘फिकर नॉट’ एटीट्यूड वाले दिल्ली के पंजाबी लड़के रॉकी रंधावा से, जिसकी लाइफ जिम, डिजाइनर कपड़े और प्रोटीन शेक के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं तो दूसरी ओर हैं स्मार्ट और इंटेलिजेंट रानी चटर्जी यानी आलिया भट्ट जो अपनी बेबाक रिपोर्टिंग के लिए काफी मशहूर हैं. वहीं अपने दादा यानी धर्मेंद्र और दादी यानी शबाना आजमी की अधूरी प्रेम कहानी को पूरा करने का प्रयास करते हुए रॉकी और रानी को एक दूसरे से प्यार हो जाता है, जो एक दूसरे से काफी अलग है. अब देखने ये है कि रॉकी और रानी अपने इस अनोखे रिश्ते के लिए परिवार वालों को मनाने में कामयाब होंगे या नहीं ये जानने के लिए आपको सिनेमाघर का रुख करना पड़ेगा.

 

Advertisement