• होम
  • मनोरंजन
  • Raju Srivastav के निधन पर किया सवाल तो Tapsee Pannu पैपराजी से बोली पीछे हटिए

Raju Srivastav के निधन पर किया सवाल तो Tapsee Pannu पैपराजी से बोली पीछे हटिए

नई दिल्ली : इस समय पूरा देश राजू श्रीवास्तव के निधन से शोक में डूबा हुआ है. 42 दिनों तक दिल्ली के AIIMS में कार्डियक अटैक से लड़ने के बाद राजू ने बुधवार सुबह अपना शरीर त्याग दिया. उनकी मृत्यु पर देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से लेकर कई महानायकों ने भी शोक व्यक्त किया […]

inkhbar News
  • September 22, 2022 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : इस समय पूरा देश राजू श्रीवास्तव के निधन से शोक में डूबा हुआ है. 42 दिनों तक दिल्ली के AIIMS में कार्डियक अटैक से लड़ने के बाद राजू ने बुधवार सुबह अपना शरीर त्याग दिया. उनकी मृत्यु पर देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से लेकर कई महानायकों ने भी शोक व्यक्त किया है. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू से जब राजू के निधन पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस सवाल को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर दिया. क्या है ये पूरा मामला आइए आपको बताते हैं.

तापसी ने किया इग्नोर?

21 सितंबर को कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव की मौत से पूरा देश गम में डूब गया. इंडस्ट्री से लेकर आम नागरिक तक राजू को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच तापसी पन्नू से जब राजू श्रीवास्तव के निधन को लेकर सवाल किया गया तब अभिनेत्री ने पैपराजी को ही पीछे हटने के लिए कह दिया. दरअसल इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें तापसी को पैपराजी अपने कैमरे में कैद करने के लिए घेर लेते हैं. जब तापसी इस भीड़ से थोड़ा सा असहज हो जाती हैं तो उन्हीं पैपराजी में से एक शख्स उनसे राजू श्रीवास्तव की मौत से जुड़ा सवाल करता है. जिसपर तापसी को मजबूरन पीछे हो जाइये कहना पड़ा.

वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब तापसी से राजू की मौत पर सवाल किया गया तो वह कहती हैं, अरे भाई साहब…आप एक मिनट…आप पीछे हटिए..आप ऐसे मत करिए..थोड़ा हटिए, पीछे हटिए. इस दौरान उन्हें पैपराजी के बर्ताव से परेशान होता हुआ भी देखा जा सकता है. साथ ही इस बीच तापसी काफी गुस्से में भी दिखाई दे रही हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख कर कई सोशल मीडिया यूज़र्स भड़क भी रहे हैं. इसी बीच कई यूज़र्स तापसी का सपोर्ट भी कर रहे हैं.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव