भारतीय रैपर रफ्तार उर्फ दिलिन नायर अपने रैप के अलावा अपनी निजी जिंदगी के कारण भी सुर्खियों में आ गए हैं. आपको बता दें कि रफ़्तार ने एक बार फिर से शादी कर ली है. रफ्तार की शादी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
नई दिल्ली: भारतीय रैपर रफ्तार उर्फ दिलिन नायर अपने रैप के अलावा अपनी निजी जिंदगी के कारण भी सुर्खियों में आ गए हैं. आपको बता दें कि रफ़्तार ने एक बार फिर से शादी कर ली है. रफ्तार की शादी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.
हाल ही में रफ्तार की शादी की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने आज 31 जनवरी को फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा से शादी कर ली है. इस शादी में केवल कुछ मेहमान, खास दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे. रफ्तार की वायरल हो रही शादी की तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि दोनों कपल साउथ इंडियन आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वह क्रीम कलर के कुर्ते पायजामे में नजर आ रहे हैं जबकि उनकी पत्नी ट्यूनिंग सेट में नजर आ रही हैं. रैपर रफ्तार के हल्दी फंक्शन के वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें उन्हें और उनकी होने वाली पत्नी फैशन स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा को हल्दी लगाई जा रही है. वीडियो में रफ्तार अपने दोस्तों को हल्दी भी लगा रहे हैं.
So cute!!😭✨❤️🤌🏻
Nazar na lage 🥹🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿congratulations Raftaar ❤️ pic.twitter.com/YxyDywCGMu— SUPER PANEER 🍋🦕 (@paneeerShwarma) January 31, 2025
मनराज जवंदा एक फैशन स्टाइलिस्ट हैं. उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो और रियलिटी शो में काम किया है. मीडिया में बीएससी की डिग्री पूरी करने के बाद, वह मुंबई चली गईं और एफएडी इंटरनेशनल से स्टाइलिंग कोर्स किया. जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट और डिजाइनर के तौर पर काम किया. इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस भी काम किया. उन्होंने रफ़्तार, काली कार, घाना कसुता और श्रृंगार के संगीत वीडियो के लिए सहयोग किया.
रफ्तार ने साल 2016 में कोमल डी वोहरा से शादी की थी. शादी से पहले रफ्तार और कोमल ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया था. लेकिन फिर इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. रफ्तार ने साल 2020 में कोमल से तलाक की अर्जी दाखिल की थी फिर दोनों का साल 2022 में दोनों का तलाक हो गया।
Also read…