MC todfod Death : गली बॉय में नज़र आये रैपर MC तोड़फोड़ का 24 वर्ष की उम्र में निधन

MC todfod Death  नई दिल्ली, MC todfod Death  गली बॉय फेम रैपर धर्मेश परमार उर्फ MC तोड़ फोड़ अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. जहां उनकी मौत की जानकारी उनके बैंड स्वदेशी मूवमेंट ने इंस्टाग्राम से दी है. हालाँकि इतनी कम उम्र में उनके निधन का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया […]

Advertisement
MC todfod Death : गली बॉय में नज़र आये रैपर MC तोड़फोड़ का 24 वर्ष की उम्र में निधन

Riya Kumari

  • March 22, 2022 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

MC todfod Death 

नई दिल्ली, MC todfod Death  गली बॉय फेम रैपर धर्मेश परमार उर्फ MC तोड़ फोड़ अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. जहां उनकी मौत की जानकारी उनके बैंड स्वदेशी मूवमेंट ने इंस्टाग्राम से दी है. हालाँकि इतनी कम उम्र में उनके निधन का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

रणवीर ने साझा किया दुख

रणवीर सिंह के साथ एक स्क्रीन में उनकी फिल्म गली बॉय में नज़र आये धर्मेश की इस अचानक मृत्यु पर अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर दुख जताया है. जहां डायरेक्टर जोया अख्तर और को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी को भी सोशल मीडिया पर शोक मनाते देखा गया. फिल्म के साथ-साथ धर्मेश एक बैंड का भी हिस्सा थे. जहां उनके बैंड स्वदेशी मूवमेंट ने ही उनके निधन के बारे में सूचना दी गई है.

एक्सीडेंट में हुई मौत – रिपोर्ट्स

जानकारी के मुताबिक एमसी तोड़फोड़ की मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में हुई है. उनकी उम्र केवल 24 साल की थी. हालाँकि इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने की इस खबर से उनके फैंस भी काफी सदमे में है. एमसी के इस अचानक निधन से पूरा सोशल मीडिया स्तब्ध है. धर्मेश पॉपुलर स्ट्रीट रैपर थे जिन्हें उनके गुजराती लिरिक्स के लिए काफी जाना जाता है. फिल्म से उनके इस रैप करियर को एक बूस्ट मिला था.

बैंड ने दिया ट्रिब्यूट

धर्मेश के बैंड ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के द्वारा उन्हें ट्रिब्यूट भी दिया है. इस वीडियो में पूरे बैंड को गाना प्ले करते हुए देखा जा सकता है. जहां धर्मेश के पूरे बैंड ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘ये वही रात है जब तोड़फोड़ ने स्वदेशी मेले में अपना आख‍िरी परफॉरमेंस दिया था. लाइव म्यूज‍िक बजाने के लिए उसके प्यार उसके जोश को देखने के लिए आप सबको वहां होना चाहिए था. आगे वह लिखते हैं, तुम्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता, तुम अपने संगीत के साथ हमेशा जिंदा रहोगे.”

यह भी पढ़ें:

Plane Crash in China: चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 लोग थे सवार, आग की लपटों से घिरा पूरा इलाका

Advertisement