Social Media Reaction on Drake Wishes Athiya Shetty birthday: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने 6 नंवबर मंगलवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्होंने एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसपर उनके काफी फैंस की विशेज आईं. ऐसे में कनाडा के रैपर ड्रेक ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने आथिया की मुबारकां 3 बार देखी है. जिसके बाद ड्रेक के कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुनील शेट्टी की बेटी और हीरो फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली आथिया शेट्टी ने दिवाली से एक दिन पहले 6 नवंबर को अपना बर्थडे मनाया है. इस मौके पर आथिया शेट्टी को बॉलीवुड और उनके फैंस जमकर शुभकामनाएं भेजी हैं. इसी दौरान कनाडा के रैपर ड्रेक ने आथिया शेट्टी को जन्मदिन की बधाई दी हैं. ड्रेक ने बर्थडे विश करने के साथ कहा है कि उन्होंने आथिया की फिल्म मुबारकां 3 बाद देखी है. आथिया शेट्टी ने इसको लेकर ड्रेक को शुक्रिया भी कहा है.ऐसे में ड्रेक के कमेंट्स को लेकर आथिया शेट्टी के फोटो पर काफी लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है.
दरअसल आथिया शेट्टी के बर्थडे पर रैपर ड्रेक के कमेंट के बाद काफी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ लोगों ने पॉजिटिव कमेंट किए हैं तो काफी लोगों ने निगेटिव कमेंट्स भी दिए हैं. एक यूजर ने ड्रेक के कमेंट पर हर्ट बनाकर कहा है ”ऑह माय गोड ड्रेक”. वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि ”मुझे बस जानना है कि आप दोनों कहां मिले.” एक यूजर कहती हैं कि वो भी क्या बर्थडे जिसपर ड्रेक विश ना करें. वहीं एक यूजर का दावा है कि ड्रेक ने मुबारका एक बार भी नहीं देखी है.
https://www.instagram.com/p/BpzeDpGhpQk/
दूसरी ओर कई यूजर्स ने निगेटिव कमेंट्स भी दिए है. एक यूजर ने ड्रेक के कमेंट को लेकर कहा है कि ”ये क्या हो रहा है”. वहीं एक यूजर का कहना है कि ”और कितने अच्छे दिन चाहिए.” वहीं एक यूजर ने तीन बार मुबारकां देखने को पागलपन बताया है. बता दें कि आथिया शेट्टी और कनाडा रैपर ड्रेक के अफेयर की भी कई बार अफवाहें सामने आ चुकी हैं. आथिया ने अपने करियर की शुरूआत हीरो फिल्म से की थी जिसमें सूरज पंचोली उनके अपोजिट थे. जिसके बाद आथिया की दूसरी फिल्म मुबारकां थी जिसमें लीड रोल अर्जुन कपूर ने निभाया था.