Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रैपर बादशाह के इस गाने को लेकर मचा है बवाल, पुजारियों ने दी FIR दर्ज कराने की धमकी

रैपर बादशाह के इस गाने को लेकर मचा है बवाल, पुजारियों ने दी FIR दर्ज कराने की धमकी

मुंबई: गायक और रैपर बादशाह का एक एलबम सॉन्ग इन दिनों विवादों से घिरा हुआ है. इस सॉन्ग में गालियों और अश्लील भाषा के साथ भोलेनाथ शब्द का इस्तेमाल हुआ है. जिसे लेकर कई लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि महाकाल मंदिर के पुजारी और दूसरे शिव भक्तों ने इस सॉन्ग में […]

Advertisement
FIR Against Rapper Badshah
  • April 19, 2023 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: गायक और रैपर बादशाह का एक एलबम सॉन्ग इन दिनों विवादों से घिरा हुआ है. इस सॉन्ग में गालियों और अश्लील भाषा के साथ भोलेनाथ शब्द का इस्तेमाल हुआ है. जिसे लेकर कई लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि महाकाल मंदिर के पुजारी और दूसरे शिव भक्तों ने इस सॉन्ग में भोलेनाथ का नाम लेने पर रैपर बादशाह पर FIR दर्ज कराने की बात कही है.

दरअसल हाल ही में सिंगर-रैपर बादशाह का एक एलबम ‘सनक’ रिलीज हुआ है. वहीं 2 मिनट 15 सेकंड का ये गाना काफी ट्रेंड कर रहा है. रैपर ने इस गाने में गालियों और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया है. बता दें कि गायक बादशाह के इस गाने के एक अंतरे में कहा है कि भोलेनाथ के साथ मेरी बनती है. इस प्रकार के गाने में भोलेनाथ शब्द का इस्तेमाल करना और खुद को शिव भक्त बताए जाने पर कई लोगो ने आपत्ति जताई हैं. वहीं बादशाह के इस सॉन्ग को अभी तक 18 मिलियन लोग देख चुके है.

बादशाह के इस गाने को लेकर मचा है बवाल? महाकाल के पुजारी ने दी धमकी मांफी  मांगे नहीं तो होगी FIR | Badshah New Album Sanak Controversy Shiv Bhakt  Priest Said FIR

बादशाह को मिली FIR की धमकी

वहीं उज्जैन के रहने वाले ऋषभ यादव ने कहा है कि इस सॉन्ग से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है. दरअसल सॉन्ग में एक तरफ अश्लीलता पेश की जा रही है तो दूसरी तरफ खुद को शिव भक्त कहा जा रहा है. इसे बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा. साथ ही उनका कहना है कि इस सॉन्ग से ये लाइन तुरंत हटाएं और सिंगर बादशाह शिव भक्तों से माफी भी मांगें. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो 24 घंटे के अंदर उनके खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे.

वहीं दूसरी तरफ महाकाल मंदिर के महेश पुजारी ने कहा है कि कोई फिल्म स्टार हो या सिंगर किसी को भी भगवान के नाम पर अश्लीलता फैलाना का हक नहीं है और ऐसे लोगों की देशभर में कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं महाकाल संघ और हिंदू संगठन ने तुरंत रैपर के इस गीत से भोलेनाथ का नाम हटाने को कहा है.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव

Advertisement