Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुख-ई के साथ नए गाने बैम्ब में नजर आए बादशाह, बोले- मैं इंडिया का बेस्ट रैपर हूं

सुख-ई के साथ नए गाने बैम्ब में नजर आए बादशाह, बोले- मैं इंडिया का बेस्ट रैपर हूं

रैपिंग के किंग बादशाह ने एक बार फिर अपनी जानदार रैपिंग से धमाल मचा दिया है. मशहूर पंजाबी सिंगर 'सुख-ई' के साथ उन्होंने 'बैम्ब' गाने में रैपिंग की है. बुधवार को गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा था.

Advertisement
Badshah Pagal Song Watch Video
  • July 19, 2018 6:47 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बुधवार को रैपिंग के किंग बादशाह का एक और गाना ‘बैम्ब’ आया और कुछ ही घंटों में गाना सोशल मीडिया पर छा गया. बादशाह ने इस गाने को मशहूर पंजाबी सिंगर ‘सुख-ई’ के साथ गाया है. गाना रिलीज होते ही यह यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. इस गाने में रैपिंग के दौरान बादशाह खुद को इंडिया का बेस्ट रैपर बता रहे हैं.

‘बैम्ब’ का लिरिक्स भी काफी मजेदार है. इस गाने में सुख-ई लड़की की मदद से अपने दोस्तों को बेवकूफ बना रहे हैं. वीडियो में जो खूबसूरत हसीना आपको नजर आ रही है, उसका नाम ईशा रिकी है. गाने में सुख-ई अपनी एक्ट्रेस की काइली जेनर, सेलेना गोम्ज, किम कार्दशियन से लेकर कटरीना कैफ तक से तुलना कर रहे हैं. नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर जब आप यह गाना सुनेंगे तो वादा है कि आप झूमने पर जरूर मजबूर हो जाएंगे.

यूट्यूब पर टी-सीरीज के ऑफिशयल अकाउंट पर रिलीज ‘बैम्ब’ को अभी तक 56 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बताते चलें कि रैपिंग के उस्ताद बादशाह इन दिनों छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक छाए हुए हैं. वह कई फिल्मों के गानों में अपनी शानदार रैपिंग से लोगों को दीवाना बना रहे हैं. हाल ही में ‘नवाबजादे’ फिल्म के गाने ‘तेरे नाल नचना’ में भी उन्होंने रैपिंग की. गाना आते ही यह हर किसी की जुबान पर चढ़ गया.

गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख-ई रैपर बोहेमिया के साथ जगुआर गाने से लाइमलाइट में आए थे. उनके इस गाने को काफी पसंद किया गया था. आज भी कई क्लब्स में आपको यह गाना बजता हुआ मिल जाएगा. उनके कई गाने आज भी युवाओं के मोबाइल फोन की प्ले लिस्ट में जगह बनाए हुए हैं. वह म्यूजिकल डॉक्टर्स के नाम से अपने वीडियो निकालते हैं.

BAMB Song: बादशाह और सुख-ई की जबरदस्त जोड़ी ने BAMB गाने से मचाया धमाल

Tags

Advertisement