बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे। इस दौरान उनकी थार का Wrong साइड में गाड़ी चलाने के कारण चालान काटा गया।
हरियाणा : गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने रैपर और बॉलीवुड सिंगर बादशाह पर गलत साइड में गाड़ी चलाने के लिए 15500 रुपये का चालान काटा है. बादशाह यहां सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए आए थे. इस दौरान पुलिस ने उनकी थार का 15500 रुपये का चालान काटा है जो गलत साइड में चल रही थी.
गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि सोहना रोड पर तीन गाड़ियां गलत दिशा में चल रही हैं, जहां एक म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस ने इन तीन गाड़ियों में से एक का गलत दिशा में चलने के आरोप में चालान काटा है। मामले की जांच में पता चला कि यह काफिला रैपर बादशाह का था। अन्य दो गाड़ियों पर अस्थायी रजिस्ट्रेशन नंबर थे, आगे की जांच जारी है।
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक इस काफिले में एक थार कार शामिल थी, जिस पर नंबर प्लेट लगी थी, जिसका नंबर HR60 L 0005 है। काफिले में शामिल बाकी गाड़ियों के नंबर अस्थायी थे। पुलिस ने बताया कि इस कार में रैपर सिंगर बादशाह बैठे थे। हालांकि, यह कार पानीपत के दीपेंद्र माली के नाम पर रजिस्टर्ड है।
रैपर-सिंगर बादशाह की कार का चालान काटकर गुरुग्राम पुलिस ने साबित कर दिया है कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वह वीआईपी ही क्यों न हो। इसलिए किसी को भी नियम तोड़ने का अधिकार नहीं है।