रेप सीन 6 से ज्यादा बार दिखाया गया, पर्दे पर देखकर दर्शक भी हैरान, फिर मचा बवाल

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनमें रेप सीन दिखाए गए हैं. ये इतना संवेदनशील मुद्दा है कि पर्दे पर ऐसे सीन देखकर अक्सर लोग सिहर उठते हैं. जब ऐसे दृश्य बार-बार दिखाए जाते हैं तो यह असहनीय हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसी ही बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Movie) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक या दो बार नहीं बल्कि 6 से ज्यादा बार रेप सीन को दर्शाया गया है.

 

बिना कपड़ों के दिखाया

 

इतना ही नहीं एक्ट्रेस को बिना कपड़ों के दिखाया गया था. स्क्रीन पर ऐसा सीन देखकर दर्शक भी हैरान रह गए. हालांकि यही वजह थी कि फिल्म को लेकर काफी हंगामा हुआ था. इस फिल्म का नाम ‘बैंडिट क्वीन’ है. डकैत फूलन देवी पर आधारित फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ साल 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सीमा बिस्वास मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था.

 

आत्मसमर्पण की कहानी

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ माला सेन की किताब ‘इंडियाज बैंडिट क्वीन: द ट्रू स्टोरी ऑफ फूलन देवी से प्रेरित बताई जा रही है. फिल्म की कहानी में डकैत फूलन सिंह के बाल विवाह से लेकर डकैत बनने और आत्मसमर्पण तक की कहानी दिखाई गई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये फिल्म रेप सीन्स से भरी हुई थी.

 

दुष्कर्म करता है

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में डकैत फूलन देवी के साथ कई बार रेप होते दिखाया गया था. पहले उसका 20 साल बड़ा पति पुत्तीलाल उसके साथ दुष्कर्म करता है. ये किरदार निभाया था आदित्य श्रीवास्तव ने. इसके बाद ठाकुर के बेटे ने उसके साथ बलात्कार किया. फिर पुलिस ऐसा करती है. दो बार आप स्वयं डकैती करते हैं.

 

सामूहिक बलात्कार किया

 

इसके बाद ठाकुर श्री राम और उसके साथियों ने मिलकर फूलन देवी के साथ सामूहिक बलात्कार किया. अब आप समझ गए होंगे कि स्क्रीन पर नाम देखना कितना मुश्किल रहा होगा. दरअसल, फिल्म के दौरान फूलन देवी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और फिर उसे बिना कपड़ों के कुएं से पानी लाने के लिए भेजने की घटना को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की रिलीज के बाद इस पर काफी विवाद शुरू हो गया.

 

बैन करने की मांग

 

फूलन देवी ने खुद फिल्म की सत्यता पर सवाल उठाते हुए इसे बैन करने की मांग की थी. उन्होंने सिनेमा हॉल के सामने आत्महत्या करने की भी बात कही थी. इसके बाद अत्यधिक हिंसा और बलात्कार के दृश्यों के कारण ‘बैंडिट क्वीन’ को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया. हालांकि, सेंसर बोर्ड से कुछ कट्स के बाद इसे रिलीज की इजाजत दे दी गई.

 

ये भी पढ़ें: स्त्री 2 के आगे बेबस हो गई ये मूवी, दूसरे दिन ही थम गई रफ्तार…

Tags

bollywood movieBollywood newsinkhabarphoolan deviraperape scene
विज्ञापन