Advertisement

राखी सावंत के पति आदिल के खिलाफ रेप का मामला हुआ दर्ज, कहा- ऐसे संबंध कई लड़कियों…

Rakhi Sawant  नई दिल्ली : बॉलीवुड की ड्रामा राखी सावंत के पति आदिल खान के खिलाफ मैसूर में एफआईआर दर्ज हुई। ईरान की एक स्टूडेंट ने आदिल के खिलाफ मैसूर के वीवी पूरमrakhi  थाने में रेप का मामला दर्ज कराया है। आदिल के खिलाफ एफआईआर आईपीसी की धाराएं 376, 417,420, 504 और 506 के तहत […]

Advertisement
राखी सावंत के पति आदिल के खिलाफ रेप का मामला हुआ दर्ज, कहा- ऐसे संबंध कई लड़कियों…
  • February 12, 2023 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Rakhi Sawant 

नई दिल्ली : बॉलीवुड की ड्रामा राखी सावंत के पति आदिल खान के खिलाफ मैसूर में एफआईआर दर्ज हुई। ईरान की एक स्टूडेंट ने आदिल के खिलाफ मैसूर के वीवी पूरमrakhi  थाने में रेप का मामला दर्ज कराया है। आदिल के खिलाफ एफआईआर आईपीसी की धाराएं 376, 417,420, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

आदिल की मुश्किलें बढ़ी

ड्रामा क्वीन राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक तरफ राखी ने आदिल के खिलाफ घरेलू हिंसा करने और धोखा देने का आरोप लगाया है. तो वहीं, इसी बीच अब आदिल खान के खिलाफ रेप का मामला भी दर्ज होने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार ईरान की एक छात्रा ने आदिल पर रेप करने का आरोप लगाया है.

आदिल पर लगा रेप का आरोप

राखी सावंत के पति आदिल खान के खिलाफ मैसूर में मामला दर्ज हुआ है. आदिल के खिलाफ ईरान की एक स्टूडेंट ने मैसूर के वीवी पुरम थाने में रेप करने का मामला दर्ज कराया है. आदिल के खिलाफ आईपीसी की धाराएं 376, 417,420, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, ईरान की एक छात्रा मैसूर में डॉक्टर ऑफ फार्मेसी की पढ़ाई करने के लिए भारत आई हुई थी. वो लड़की पहली बार आदिल से डेजर्ट लैब फूड अड्डा में मिली थी. बता दें, आदिल उस फूड आउटलेट का मालिक था. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं.

कई लड़कियों के साथ संबंध है- आदिल

मिली शिकायत के आधार पर, ईरानी छात्रा ने आदिल पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झूठ बोलकर मैसूर के एक अपार्टमेंट में उसके साथ रेप किया, जहां वे साथ रहते थे. मिली जानकारी के अनुसार, ईरानी लड़की ने 5 महीने पहले जब आदिल से शादी करने के लिए कहा तो उसने शादी करने से साफ़ इनकार कर दिया और आदिल ने कहा कि उसके जैसी कई लड़कियों के साथ, ऐसे संबंध है।

जान से मारने की धमकी दी

जब उस लड़की ने आदिल को धमकी दी कि वो पुलिस के पास जा रही शिकायत दर्ज कराने, तो आदिल ने उसे स्नैपचैट पर दो मोबाइल नंबरों से कुछ इंटीमेट तस्वीरें उसे भेज दी. उस लड़की ने अपनी शिकायत में दोनों फोन नंबर का भी ज़िक्र किया हैं.

आदिल ने ईरानी लड़की को धमकाते हुए कहा कि वो उन फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा और उसके पैरेंट्स को भी फोटोज सेंड कर देगा. यहां तक कि उसने यह भी धमकी दी कि अगर लड़की ने उसके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज कराई तो वो उसे जान से मार देगा.

यह भी पढे :

IND vs AUS: 1 पारी और 132 रनों से पहला टेस्ट जीती टीम इंडिया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के करीब पहुंचा भारत, जानिए पॉइंट टेबल का समीकरण

Advertisement