नई दिल्ली: सिंघम एगेन का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से इसकी चर्चा जोरों पर है. वहीं लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी और इसमें सिर्फ दीपिका पादुकोण शामिल नहीं हुईं क्योंकि हाल ही में वो मां बनी हैं, लेकिन उस कमी को रणवीर सिंह ने पूरा कर दिया. लॉन्च इवेंट से रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया है और उसे देखने के बाद लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल वीडियो में रणवीर सिंह का प्यार भीड़ में रो रही एक बच्ची के लिए देखने को मिला है, रणवीर उस बच्ची को भीड़ से निकालते नजर आए.
इस वीडियो में सैकड़ों की भीड़ के बीच एक बच्ची रो रही रही है. इस दौरान एक्टर रणवीर सिंह झट से बच्ची के पास पहुंचे और उसे तुरंत गोद में उठा लिया. बच्ची से बत करते हुए उसके आंसू पोछे और वहां मौजूद एक महिला से बच्ची को बाहर ले जाने को कहा. उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि बच्ची वहां से सुरक्षित बाहर निकल जाए. इस दौरान उसके फैंस फोटो लेने के लिए बेचैन नजर आए. इस वीडियो को देखने के बाद अब लोग रणवीर सिंह की खूब तारीफ कर रहे हैं.
वहीं एक शख्स ने रणवीर सिंह का तारीफ करते हुए लिखा कि सिंबा अब सुपरमैन बन गया है. दूसरे शख्स ने लिखा कि ये पापा बनने का असर है. एक अन्य फैन ने लिखा कि बेबी गर्ल आने पर पापा का प्यार दिख रहा है. कई लोगों ने कहा कि एक्टर रणवीर सिंह का दिल सोने जैसा है.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…